मुंबई: अगर आप परिवार में कोई शादी-समारोह (Marriage) करने जा रहे हैं तो सरकार की ओर से मेहमानों के लिए तय अधिकतम संख्या का ध्यान जरूर रखें. हो सकता है कि सरकारी अफसर मेहमान बनकर उस कार्यक्रम में पहुंचे और फिर कुछ ही देर में पुलिस आपका 'बैंड' बजा दे. 


महाराष्ट्र में जारी की गई एडवाइजरी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी होते देख सभी सरकारें चिंता में हैं. इसके चलते विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे फिर से कड़ाई होनी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) ने भी राज्य में रहने वाले लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है.


एडवाइजरी के मुताबिक आप राज्य में किसी मैरिज हाल में 50 फीसदी क्षमता या 200 तक मेहमानों के साथ कोई शादी-समारोह कर सकते हैं. लोग इस नियम का पालन कर रहे हैं या नहीं, इसे चेक करने के लिए BMC ने फ्लाइंग स्कवाड का गठन किया है. इस स्कवाड में शामिल अधिकारी मेहमान बनकर किसी भी समारोह में शामिल होंगे.


शादी-समारोह में पड़ सकता है छापा


अगर उन्हें कहीं तय संख्या से ज्यादा मेहमान मिले तो थोड़ी देर में BMC का पूरा फ्लाइंग स्कवाड और पुलिस की टीम वहां छापा मार देगी. ऐसे में आप पर न केवल मुकदमा दर्ज हो सकता है बल्कि भारी जुर्माना भी देना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें- हो जाइए अलर्ट, इस महीने में आने वाली है कोरोना की तीसरी लहर!


BMC ने किया फ्लाइंग स्कवाड का गठन


महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे कहते हैं कि राज्य में कोरोना (Coronavirus) फिलहाल काबू में है. हालांकि जल्द ही शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इसके बाद क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसे में ज्यादा भीड़भाड़ इकट्ठी करके लोग कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे सकते हैं. इसी आशंका को टालने के लिए सरकार और बीएमसी ने फ्लाइंग स्कवाड बनाए हैं. 


LIVE TV