महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर टूटी भाषा की मर्यादा, विकास से शुरू होकर बात कहां तक पहुंच गई?
Maharahtra Election campaign news: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पुणे में बीजेपी पर करारा प्रहार किया है. पुणे में प्रचार के दौरा उन्होंने बीजेपी RSS की तुलना जहरीले सांप से कर दी.
Batenge To Katenge: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन जमकर भाषाई मर्यादा लांघी गई. आखिरी दिन पराकाष्ठा के स्तर का सियासी वार-पलटवार हुआ. उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी को जवाब देते हुए कहा, 'कटेंगे, बटेंगे, फटेंगे जो करना है आप करें, लेकिन मुंबई पर किसी ने नजर डाली तो हम उन्हें काटेंगे. दूसरी ओर पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी-आरएससएस पर तीखा प्रहार किया. खरगे ने आरएसएस और बीजेपी की तुलना जहर से करते हुए कहा कि जहरीले सांप को मार देना चाहिए.
बीजेपी का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के मुताबिक कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी दोनों चुनाव हार रही हैं. इसलिए बौखलाहट में तमाम बयानबाजी कर रही हैं. महाराष्ट्र में 20 तारीख को वोटिंग होगी. इस विधानसभा चुनाव में महायुति की जीत होगी. नफरत और झूठ की राजनीति करने वाली महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर ओछी बयानबाजी की हो, वो पीएम मोदी को अक्सर निशाना बनाते रहते हैं. उनके ऐसे बयान बताते हैं कि कांग्रेस पार्टी की सोच का स्तर आज क्या रह गया है.'
प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं ने बीजेपी पर जमकर सियासी प्रहार किया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' पर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'एक हैं तो सेफ हैं' का पोस्टर दिखाया. इस दौरान पोस्टर दिखाते हुए कहा कि सवाल यह है कि कौन सेफ है? धारावी का भविष्य सेफ नहीं है. राहुल गांधी ने कहा एक व्यक्ति के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेस के दौरान राहुल ने कहा बीजेपी ध्यान भटकाने में माहिर है, इसलिए जनता को संभलकर वोटिंग करनी चाहिए.