Maharashtra Political Drama: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी उठापटक हो सकती है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की तमाम अपील के बाद भी गुरुवार को कई विधायक बागी होकर एकनाथ शिंदे के खेमे में चले गए. शिंदे का दावा है कि उनके साथ कुल 46 विधायक हैं. इस बीच चर्चा है कि इस पूरे खेल के पीछे बीजेपी का हाथ है. सूत्रों की माने तो BJP और एकनाथ शिंदे का प्लान B भी तैयार है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा खेल.


अभी ये है बागी खेमे की तैयारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चूंकि महाराष्ट्र के राज्यपाल कोशियारी पहले ही कोरोना पीड़ित होने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट हैं. ऐसे में राज्यपाल के कार्यभार की जिम्मेदारी गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लै को सौंपी जा सकती है. ऐसे में एकनाथ शिंदे अपने तमाम बागी विधायकों के साथ मुंबई आने के बजाय सीधे गोवा  जा सकते हैं और तमाम विधायकों के साथ गोवा राज्यपाल के सामने अपनी परेड कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि BJP और एकनाथ शिंदे को इस बात की आशंका बनी हुई है कि अगर इन बागी विधायकों को फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई लाया जाता है तो इनमे से कुछ विधायकों के उद्धव ठाकरे या शरद पवार के डर के चलते टूटने की संभावना हमेशा बन सकती है. क्योकि कानून व्यवस्था और पुलिस की जिम्मेदारी अभी भी इनके ही हाथ मे है. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे की उद्धव को खुली चुनौती, MLA की चिट्ठी जारी कर बताई नाराजगी की बड़ी वजह


समर्थन वापस लेने का दे सकते हैं पत्र


इसके अलावा आज दोपहर के बाद एकनाथ शिंदे अपने दो तिहाई सदस्यों के साथ मौजूदा सरकार से समर्थन वापस लेने का पत्र दे सकते हैं. इसके बाद ही एकनाथ शिंदे अपने दो तिहाई विधायकों के साथ खुद के ही असली शिवसेना होने का दावा भी पेश करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने किया ये बड़ा दावा, शिंदे समर्थकों ने पोस्टर से दिया जवाब