Trending Photos
Shiv Sena MLA open letter to Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में गहराये सियासी संकट के बीच एक शिवसेना विधायक की चिठ्ठी वायरल हो रही है जिसे शिवसेना के बाकी विधायकों की भावनाओं का प्रतीक बताया जा रहा है. दरअसल उद्धव ठाकरे से कई मुद्दों पर नाराज एक विधायक ने जब CM ठाकरे के नाम खुली चिठ्ठी लिखी तो उसे शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है.
पत्र में विधायकों की भावना: शिंदे
उद्धव ठाकरे के नाम जारी चिट्ठी में बागी विधायकों की भावनाओं का जिक्र करते हुए नाराजगी की कुछ वजहें बताई गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस खत में लिखा है कि पार्टी के कुछ विधायकों को छोड़कर बाकी का अपमान किया जा रहा था. इन विधायकों ने ये भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि को लेकर भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने किया ये बड़ा दावा, शिंदे समर्थकों ने पोस्टर से दिया जवाब
एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे के नाम खुला खत, कहा- हमें अयोध्या जाने से क्यों रोका? #Shivsena #MaharashtraPoliticalCrisis @Mimansa_Zee
अन्य Videos यहां देखें - https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/np86bsPgOZ
— Zee News (@ZeeNews) June 23, 2022
आदित्य अयोध्या गए तो हमें क्यों नहीं जाने दिया?
उद्धव ठाकरे के नाम लिखे गए इस ओपन लेटर में आगे ये लिखा गया है कि जब आदित्य ठाकरे अयोध्या जा रहे थे तो बाकी विधायकों को अयोध्या जाने से क्यों रोका गया. इस तरह इस पत्र में उन कई मुद्दों का जिक्र है जिन्हें इस वक्त पैदा हुए संकट की वजह बताया गया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: 'आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा', उद्धव के खिलाफ कंगना का पुराना VIDEO हुआ वायरल