Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे की उद्धव को खुली चुनौती, MLA की चिट्ठी जारी कर बताई नाराजगी की बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11229868

Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे की उद्धव को खुली चुनौती, MLA की चिट्ठी जारी कर बताई नाराजगी की बड़ी वजह

Maharashtra Political Crisis:  शिवसेना आलाकमान से पार्टी के विधायकों की अनबन के बीच एकनाद शिंदे ने एक खत शेयर कर महाराष्ट्र की सियासी हलचल बढ़ा दी है. आइए बताते हैं कि आखिर क्या लिखा है इस खत में.

Maharashtra Crisis: एकनाथ शिंदे की उद्धव को खुली चुनौती, MLA की चिट्ठी जारी कर बताई नाराजगी की बड़ी वजह

Shiv Sena MLA open letter to Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र में गहराये सियासी संकट के बीच एक शिवसेना विधायक की चिठ्ठी वायरल हो रही है जिसे शिवसेना के बाकी विधायकों की भावनाओं का प्रतीक बताया जा रहा है. दरअसल उद्धव ठाकरे से कई मुद्दों पर नाराज एक विधायक ने जब CM ठाकरे के नाम खुली चिठ्ठी लिखी तो उसे शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है.

पत्र में विधायकों की भावना: शिंदे

उद्धव ठाकरे के नाम जारी चिट्ठी में बागी विधायकों की भावनाओं का जिक्र करते हुए नाराजगी की कुछ वजहें बताई गई हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस खत में लिखा है कि पार्टी के कुछ विधायकों को छोड़कर बाकी का अपमान किया जा रहा था. इन विधायकों ने ये भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए मिलने वाली विधायक निधि को लेकर भी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Political Crisis: टूटते कुनबे के बीच शिवसेना ने किया ये बड़ा दावा, शिंदे समर्थकों ने पोस्टर से दिया जवाब

आदित्य अयोध्या गए तो हमें क्यों नहीं जाने दिया?

उद्धव ठाकरे के नाम लिखे गए इस ओपन लेटर में आगे ये लिखा गया है कि जब आदित्य ठाकरे अयोध्या जा रहे थे तो बाकी विधायकों को अयोध्या जाने से क्यों रोका गया. इस तरह इस पत्र में उन कई मुद्दों का जिक्र है जिन्हें इस वक्त पैदा हुए संकट की वजह बताया गया है.

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: 'आज मेरा घर टूटा है कल तुम्हारा घमंड टूटेगा', उद्धव के खिलाफ कंगना का पुराना VIDEO हुआ वायरल

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news