Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में पिछले एक सप्ताह से चल रही सियासी लड़ाई एक ओर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक चली गई है, वहीं दूसरी ओर शिवसेना बागी विधायकों मुंबई वापस लाने को लेकर लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच बागी विधायक दीपक केसरकर ने Zee News से बात की और बताया कि वो कब मुंबई वापस आएंगे. इसको लेकर दीपक केसरकर ने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के सामने कुछ शर्तें भी रखी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BJP-MNS से मर्जर की अटकलों को खारिज किया


Zee News से एक्सक्लूसिव बातचीत में बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के साथ मर्जर की अटकलों को खारिज कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चू कडू के साथ जाने की खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि हम ओरिजनल पार्लियामेंट्री पार्टी हैं, हम किसी के साथ मर्जर नहीं करेंगे. हम गठबंधन करेंगे.


संजय राउत को पार्टी से निकालने की मांग


बागी विधायक दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने शिवसेना नेता संजय राउत पर भी निशाना साधा और कहा कि संजय राउत ही सब कुछ बिगाड़ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें निकाल दे तो सब बेहतर होगा. दीपक केसरकर ने कहा, 'संजय राउत के तेवर ज्यादा खराब हैं और वो ही सब कुछ बिगाड़ रहे हैं. अगर शिवसेना उन्हें निकाल दे तो अच्छा माहौल हो सकता है.' 



बीजेपी के साथ जाने पर बागी विधायक उद्धव के साथ


दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने आगे कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) खुद इस्तीफा दें या कांग्रेस व एनसीपी खुद सरकार से बाहर आ जाए. उन्होंने आगे कहा कि अगर सीएम उद्धव ठाकरे बीजेपी से गठबंधन को तैयार हों तो हम उनके साथ वापस जुड़ने को तैयार हैं. दीपक केसरकर ने कहा, 'उद्धव ठाकरे ये बात समझ जाते हैं और कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन तोड़ते हैं तो हम वापस उनके साथ आने के लिए तैयार हैं. वरना उन्हें अल्पमत स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि हम हमारी संख्या से सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ें.'


स्पीकर पद के चुनाव के लिए ओपन वोटिंग की मांग


दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा, 'डिप्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास साबित होने पर स्पीकर के पद के चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए गुप्त वोटिंग नहीं, बल्कि ओपन वोटिंग होगी, जिसके लिए हम महाराष्ट्र आने के लिए तैयार हैं.'


एनसीपी को खुद बाहर आना चाहिए: दीपक केसरकर


दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने कहा कि संजय राउत, शरद पवार के काफी करीबी हैं तो उन्हें एनसीपी को एडवाइस देनी चाहिए. कांग्रेस-एनसीपी को भी हकीकत मानते हुए सरकार से खुद बाहर आ जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें- Sanjay Raut का Eknath Shinde को चैलेंज, कहा- 50 MLA का समर्थन है तो Guwahati में क्यों बैठे हो...


लाइव टीवी