मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के वन मंत्री संजय राठौड़ (Sanjay Rathod) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. खबरों के मुताबिक शिवसेना नेता संजय राठौड़ ने सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. संजय राठौड़ ने सीएम से इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है. राठौड़ का नाम पिछले कुछ समय से विवादों से जुड़ा था. टिकटॉक स्टार पूजा चव्हान (Tiktoker Puja Chavhan) की सुसाइड के मामले में भी उनका नाम सामने आया था. 


बीजेपी ने मांगा था इस्तीफा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि पूजा चव्हान के मामले को लेकर बीजेपी लगातार राठौड़ और महाराष्ट्र सरकार को घेर रही थी. सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया तो 1 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र की अनुमति नहीं देगी. वहीं बीजेपी नेता अतुल भाटखलकर का कहना है कि वे तब तक दबाव बनाते रहेंगे जब तक कि राठौड़ पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती है.
 



ये भी पढ़ें - Team Rahul vs G-23: क्या एक और विभाजन की ओर बढ़ रही है कांग्रेस? असंतुष्ट करेंगे देशभर में बैठक


संजय राउत ने दिलाई 'महाराष्ट्र धर्म' की याद!


गौरतलब है कि रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत का एक ट्वीट आया था. जिसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ राजधर्म और महाराष्ट्र धर्म का जिक्र किया था. तस्वीर पर लिखा था कि शिवाजी महाराज के हाथ में जो शाही छड़ी है वो किस चीज की परिचायक है. ये म की तरफ इशारा करती है.



1 मार्च से 10 मार्च तक बजट सत्र


महाराष्ट्र सरकार का बजट सत्र सोमवार 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक चलेगा. कोरोना महामारी के खतरे की वजह से बजट सत्र की अवधि कम की गई है. बता दें कि राज्य सरकार 8 मार्च को साल 2021-22 के लिए प्रदेश का बजट पेश करेगी. 


VIDEO-