महाराष्ट्र: वाटरफॉल में फंसे 35 सैलानियों का हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू, 5 बाढ़ में हुए लापता
हेलिकॉप्टर और एनडीआरएफ की मदद से वाटरफॉल में फंसे 35 लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन कर सकुशल निकाल लिया गया. बचे 5 सैलानियों की तलाश जारी है.
मुंबई. महाराष्ट्र के पालघर जिले में चिंचोटी वाटरफॉल पर अचानक जलस्तर बढ़ने से 40 पर्यटक पानी के बीच फंस गए. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन कर 35 लोगों को सकुशल निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. वहीं, अन्य 5 लोग लापता हैं जिनकी देर रात तक तलाश जारी है.
शनिवार को ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में भी लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. ठाणे के बदलापुर से कल्याण स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया जिससे करीब 3 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. मौसम विभाग ने भी मुंबई और गोवा में आने वाले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
नागपुर में बारिश का कहर, तालाब में तब्दील हुईं सड़कें
उधर, महाराष्ट्र के नागपुर में शुक्रवार को हुई भारी बरसात के कारण सड़कों पर काफी मात्रा में पानी भर गया है जिस वजह से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. एयरपोर्ट रोड पर पानी भर जाने की वजह से से यातायात पर भी भारी असर पड़ा है. यही नहीं, बरसात के कारण हवाई सेवाओं पर भी असर पड़ा है.