मुंबई : विधानसभा उपचुनाव में नारायण राणे के खिलाफ अपनी जीत से हर्षित शिवसेना ने आज कहा कि जो भी ठाकरे के मातोश्री के आंगन में घुसने का दुस्साहस करेगा, उसे दफन कर दिया जाएगा और माफ नहीं किया जाएगा।’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के 63 वर्षीय दिग्गज राणे शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे का गढ़ रहे बांद्रा पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में सत्तारूढ़ पार्टी की तृप्ति सावंत से उपचुनाव हार गए थे। छह महीने के भीतर राणे की यह लगातार दूसरी हार है। शिवसेना ने कहा कि यदि राणे तीसरी बार चुनाव लड़ते हैं तो इससे भी ज्यादा अंतर से हारेंगे।


पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में छपे एक संपादकीय में कहा गया, ‘यह चुनाव सबक सिखाता है कि जो लोग मातोश्री (ठाकरे परिवार का आवास) के आंगन में घुसने की कोशिश करेंगे, उन्हें दफना दिया जाएगा और माफ नहीं किया जाएगा। देखते हैं, हमें कौन हरा सकता है।’


संपादकीय में कहा गया है, ‘यह सीट शिवसेना नेता बाला सावंत के निधन के बाद खाली हुई थी। उपचुनाव निर्विरोध होना चाहिए था। लेकिन, हमारे खिलाफ एक अहंकारी आदमी को उतारकर कांग्रेस ने जनता के सामने खुद बेनकाब कर लिया है।’ तृप्ति सावंत को उपचुनाव में 52,711 वोट मिले, जबकि राणे के खाते में 33,703 वोट गए और वह 19,008 वोटों से हार गए। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के उम्मीदवार रहबर खान तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 15,050 वोट मिले।


संपादकीय में कहा गया, ‘2014 के विधानसभा चुनाव में नारायण राणे 10 हजार वोटों से हारे थे। इस बार उनकी हार का अंतर दोगुना हो गया है। हमें इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि यदि वह अगली बार चुनाव लड़ते हैं तो वह तीन गुना अंतर से हारेंगे।’ राणे के लिए प्रचार करने वाले राकांपा प्रमुख शरद पवार पर हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा कि उन्हें पार्टी के आंगन में आकर शिवसेना के खिलाफ आने और प्रचार करने की कोई जरूरत नहीं थी ।


भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार में गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने असदुद्दीन ओवैसी पर यह कहकर हमला बोला कि निर्वाचन क्षेत्र में मुसलमानों ने एआईएमआईएम को दफन कर दिया है और यह सुनिश्चित कर दिया कि उसके प्रत्याशी की जमानत जब्त हो जाए।


शिवसेना ने कहा, ‘मुसलमानों ने ओवैसी की जहरीली राजनीति का समर्थन नहीं किया। दोनों भाइयों (असदुद्दीन और अकबरूद्दीन) ने लोगों के मन में विष भरने की पूरी कोशिश की। लेकिन इसका परिणाम उनके उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाने के रूप में निकला।’