Mahatma Gandhi Jayanti 2022: आज 2 अक्टूबर है, भारत में लोग इसे गांधी जयंती के रूप में मनाते हैं. इस खास मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है और महात्मा गांधी को याद कर उनके बताए रास्तों पर चलने का लोग संकल्प लेते हैं. वहीं दुनिया इस खास दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाती है. इस बार भी दुनियाभर में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस विशेष अवसर पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक खास मैसेज ट्वीट किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूएन महासचिव ने क्या कहा


एंटोनियो गुटेरेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर हम महात्मा गांधी के जन्मदिन को मनाते हैं. हम शांति, सम्मान और अहिंसा को लेकर उनके बताए गए मूल्यों पर को याद करते हैं, उनका जश्न मनाते हैं. हम इन मूल्यों को अपनाते हुए आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं.’



पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या कहा


गांधी जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि. यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. हमेशा बापू के आदर्शों पर खरे उतरें. मैं आप सभी से गांधी जी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं.’




राष्ट्रपति ने भी किया याद


इस खास मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने भी राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को याद करते हुए अपना संदेश देश के नाम दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों की ओर से राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.’


दिल्ली में विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम


बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर आज राजघाट में सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, कई केन्द्रीय मंत्री और अन्य गेस्ट मौजूद रहे. इसके अलावा भी देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर