नई दिल्ली: एक शख्स ने फंडिंग पाने के लिए पेटीएम (Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) को ईमेल (Funny Email) किया. उसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विटर पर शेयर किया. ईमेल में शख्स ने लिखा था कि मैं पैसा बहुत कमा सकता हूं. मेरे स्टार्टअप को फंडिंग दीजिए.


शख्स ने 8 महीने तक जमकर की पढ़ाई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स ने ईमेल में लिखा, 'मैंने 8 महीने में इतनी पढ़ाई की है जितनी मैंने स्कूल में 18 साल तक नहीं की. मैंने इतिहास में सुकरात, अरस्तू, बुद्ध, न्यूटन, निकोला टेस्ला, स्वामी विवेकानंद और लिओनार्दो दा विंची को पढ़ा है.'


ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड से रात के अंधेरे में मिलने के लिए पूरे इलाके की बिजली काट देता था Electrician


शख्स ने बताए अपनी जिंदगी के दो नियम


शख्स ने ईमेल में आगे लिखा कि मेरी जिंदगी में दो रूल्स हैं फोकस और सादगी. सादगी जैसे पृथ्वी की शुरुआत एक एटम से हुई है और नंबर की शुरुआत 1 से हुई है. सर मैं पैसा तो बहुत कमा सकता हूं ट्रिलियन डॉलर में टेक्सटाइल, टेलीकॉम, रियल एस्टेट, बियर, अल्कोहल, स्टील जैसे बिजनेस में.



शख्स ने Paytm के फाउंडर को क्यों किया ईमेल?


उसने आगे लिखा कि आज के समय हवा, पानी, दोस्तों और परिवार के बाद पैसा अहम है. मैं बहुत अलग सोचता हूं. मेरा लक्ष्य दुनिया की नंबर 1 खिलौने की कंपनी खोलना है. मैंने 5 दिन से इंडिया की लगभग सभी कंपनियों को मेल, कॉल और मैसेज किया कोई आइडिया पर फंडिंग नहीं देता.


ये भी पढ़ें- मस्जिदों पर लाउडस्पीकर तो बढ़ेगा तुष्टिकरण, क्या इस्लामिक मुल्क बन जाएगा जर्मनी?


शख्स ने लिखा कि मान लो मेरे पास 1 ट्रिलियन हैं और मेरे से कोई 0.01 मांगे तो मैं आसानी से दे दूंगा. इंडिया में किसी के पास पैसा ही नहीं है जिसके पास है वो देता नहीं.


LIVE TV