Manish Sisodia: बीमार पत्नी से मिलने तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंचे मनीष सिसोदिया, कोर्ट से मिली है बस इतनी मोहलत
Manish Sisodia news : दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यानी 6 घंटों के लिए घर पर अपनी बीमार पत्नी से मिलने की मंजूरी दी है.
Delhi News: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) तिहाड़ जेल से अपने घर पहुंच गए हैं. सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस की एक टीम कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें उनके घर लेकर पहुंची है. आपको बताते चलें कि सिसोदिया पत्नी से उस घर में मुलाकात कर रहे हैं जो अब आधिकारिक तौर पर दिल्ली सरकार ने आतिशी को आवंटित कर दिया है. यही घर पहले तत्कालीन मंत्री मनीष सिसोदिया के नाम आवंटित हुआ था.
6 घंटे के लिए मिली इजाजत
दिल्ली शराब घोटाले में सिसोदिया जेल में बंद हैं. कल कोर्ट ने उन्हें 6 घंटे पत्नी से मिलने की परमिशन दी थी जिसके मुताबिक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सिसोदिया अपनी पत्नी से मुलाकात कर रहे हैं.
कोर्ट ने रखी ये शर्त
अदालत ने उन्हें इस दौरान मीडिया से बात नहीं करने या किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होने का भी आदेश दिया है. इससे पहले, सिसोदिया ने पांच दिनों के लिए अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मांगने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान AAP नेता सिसोदिया की तरफ से पेश वकील ने कहा कि अगर 5 दिन संभव नहीं है तो 2 दिन की इजाज़त दे दीजिए. उन्होंने हाईकोर्ट के फैसले का भी हवाला दिया और कहा कि हाईकोर्ट ने भी पहले इस तरह से पत्नी से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट इस दलील से सहमत नहीं हुआ. याचिका की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सिसोदिया की याचिका का कड़ा विरोध किया था.
मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते 26 फरवरी को कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. बाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 9 मार्च को सीबीआई की मनी लॉन्ड्रिंग केस में सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. ईडी और सीबीआई, दोनों केस में मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर हो चुकी है.