पुणे : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सुरक्षा कारणों से सशस्त्र बलों में कॉम्बेट अभियानों के लिए महिलाओं की भर्ती करने से इनकार किया है लेकिन कहा कि अन्य संचालन क्षेत्रों से जुड़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शत्रु सुरक्षा बलों द्वारा बंधक बना लिए जाने पर यातना दिए जाने की आशंका का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, नहीं। अगर कॉम्बेट अभियान में महिला को कैदी बना लिया जाए तो क्या होगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि महिलाओं को कॉम्बेट भूमिका छोड़कर सैन्य बल के अन्य संचालन क्षेत्रों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।


पुणे के निकट खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में पासिंग आउट परेड के इतर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पर्रिकर ने कहा कि विभिन्न चरणों में उनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी। सुरक्षा बलों में अधिकारियों की कमी पर उन्होंने कहा कि भर्तियां हो रही है और अंतर घट रहा है। पहले 11,000 हजार की कमी थी जो अब 7,000 पर आ गया है।