बंद होने की खबरों के बीच 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो OUT, कार्तिक-जाह्नवी भी बनेंगे गेस्ट
Advertisement
trendingNow12253079

बंद होने की खबरों के बीच 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो OUT, कार्तिक-जाह्नवी भी बनेंगे गेस्ट

The Great Indian Kapil Show New Promo: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का मिड सीजन नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील हो गया है. नए प्रोमो में एड शरीन के साथ-साथ कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर भी बतौर गेस्ट नजर आ रहे हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो नया प्रोमो

The Great Indian Kapil Show Promo Video: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के बंद होने की खबरों ने कॉमेडी शो के फैंस के बीच हाय-तौबा मचाई हुई थी. लेकिन इन खबरों पर कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा समेत कॉमेडी शो की कास्ट ने विराम लगा दिया है. इन्हीं सब के बीच 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का मिड सीजन नया प्रोमो रिवील कर दिया गया है. नए प्रोमो में कॉमेडी शो के नए गेस्ट्स की झलक दिखाई गई है, जिसमें एड शीरन (Ed Sheeran), अनिल कपूर, फराह खान, सानिया मिर्जा, कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और जाह्नवी कपूर शामिल हैं. 

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो वायरल

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए प्रोमो में कार्तिक आर्यन की नकली शादी और सानिया मिर्जा संग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मजाक मस्ती देखने को मिल रही है. तो वहीं प्रोमो में अनिल कपूर कहते दिख रहे हैं- 'मुझे डर लग रहा है कि किस-किस से जूते पड़ेंगे.' तो वहीं जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) अपनी फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं.  

TMKOC Sodhi: घर लौटने के बाद गुरुचरण सिंह की पहली तस्वीर, लंबी दाढ़ी और पीला पग..ऐसा हो गया है 25 दिन में हाल

एड शरीन वाले एपिसोड का फैंस को इंतजार!

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अपकमिंग एपिसोड में इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran Songs) बतौर गेस्ट दिखाई देने वाले हैं. एड शरीन कॉमेडी शो पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show) के साथ मस्ती करते और अपनी हिंदी भी फ्लॉन्ट करते दिखाई देंगे. बता दें, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एड शरीन वाले एपिसोड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिवील किया जा चुका है, जिसमें इंटरनेशनल सिंगर कॉमेडी शो की तारीफों में पुल बांधते दिखाई दिए हैं. साथ ही एड शरीन ने कपिल के जोक्स का जबरदस्त पंच भी दिया है.   

सिर पर हैट, ओपन बटन शर्ट...टाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान ने एयरपोर्ट पर ली एंट्री; Photos वायरल 
 

Trending news