खेतों में दफन मिले लापता `लाखों लोग...`, सीरिया में धीरे-धीरे सामने आ रही असद की करतूत
Mass grave in syria: सीरिया में अब धीरे-धीरे बशर अल असद शासन के कुकर्मों का काला चिट्ठा खुल रहा है. हाल ही में राजधानी दमिश्क के करीब एक ऐसा कब्रिस्तान मिला है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यहां असद शासन के दौरान मारे गए लाखों लोगों की लाशें दफन हैं.
Mass grave in syria: सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे का बाद राष्ट्रपति पद पर बैठे असद अल बशर तो देश छोड़कर भाग गए हैं लेकिन उनके ज़रिए की गई करतूत अब खुलकर सामने आ रही हैं. पिछले हफ़्ते ह्यूमन राइट्स वॉच ने दक्षिणी दमिश्क के तदामोन इलाके का दौरा किया तो किसी के भी होस उड़ा देने वाली हकीकत सामने आ गई. दरअसल टीम को यहां मानव अवशेष मिले. बताया जा रहा है कि यहां उन लोगों लाखों लोगों की लाशें दफन हैं जिन्हें असद के शासनकाल में यातनाएं दे देकर जना से मार दिया गया.
सेटेलाइट तस्वीरों की भी हो रही तलाश
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यब कब्रिस्तान दमिश्क के केंद्र से लगभग 10 किमी दूर उत्तर-पश्चिमी उपनगर अद्रा में मिला है. इस इलाके को सीमेंट की दीवारों से घेरा गया है. असद के सत्ता से हटने के बाद निवासियों, फोरेंसिक टीमों और अंतरराष्ट्रीय समूहों को मृतकों का पता लगाने में एक मुश्किल और लंबी जिद्दोजहद का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें कई साल लग सकते हैं. बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय न्याय, अकाउंटिब्लिटी कमिशन, सीरियाई इमरेजंसी फोर्स समेत कई एजेंसियां इन कब्रों की पहचान करने के लिए गवाहों के विवरण और सेटेलाइट तस्वीरें इकट्ठा कर रहे हैं.
'इकट्ठा की जा रही हैं खोपड़ियां और हड्डियां'
पूर्व अमेरिकी युद्ध अपराध राजदूत स्टीफन रैप मंगलवार को इस जगह पर ही थे. उनका कहना है कि अकेले साइट पर कई हजार शव दफनाए गए होंगे. पूर्व अमेरिकी राजदूत रैप, सामूहिक कब्रों को पंजीकृत करने और युद्ध अपराधों में शामिल अधिकारियों की पहचान करने में मदद करने के लिए दो संगठनों के साथ काम कर रहे हैं. टीम अवशेषों को बाहर निकाल रही है, खोपड़ियां और हड्डियां इकट्ठा की जा रही हैं. साथ ही डीएनए के नमूने भी लिए जा रहे हैं, ताकि उन्हें दस्तावेज़ित किया जा सके और आगे विश्लेषण किया जा सके.
'सच्चाई तक पहुंचने में लगेगा बहुत ज्यादा समय'
अमेरिका में मौजूद एक सीरियाई समूह के प्रमुख के मुताबिक दमिश्क के बाहर एक सामूहिक कब्र में असद के पूर्व शासन में मारे गए कम से कम एक लाख लोगों के लाशे हैं. बचाव कर्मियों में शामिल इस्माइल अब्दुल्ला का कहना है कि वे अपने कंधों पर एक भारी बोझ लेकर चल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज हमें संभावित सामूहिक कब्र की सूचना मिलने के बाद, हमने यहां जमीन पर सात नागरिकों के अवशेष मिले हैं, अभी हजारों लोग लापता हैं. सच तक पहुंचने में बहुत समय लगेगा, बहुत ज्यादा.
2011 में चालू हुई थी मौत की मशीनरी
बता दें कि असद शासन ने 2011 में शुरू हुए सीरियाई गृहयुद्ध के शुरुआती वर्षों में अपने विरोधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की थी. असद शासन के पतन के बाद इन संगठनों के प्रतिनिधि अब उसके शासन के तहत मौत की मशीनरी के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. सीरिया की 'व्हाइट हेल्मेट्स' खोज और बचाव टीम के उप निदेशक मुनीर अल-मुस्तफा के मुताबिक असद की जेलों में गायब होने के बाद डेढ़ लाख से ज्यादा सीरियाई अभी भी लापता हैं और माना जाता है कि ज्यादातर लोग इसी तरह कब्रों में दफन हैं.
'इंसाफ तो होकर रहेगा'
नए प्रशासन के कमांडर-इन-चीफ अहमद अल-शरा ने अल जजीरा से कहा कि जिन लोगों ने सीरियाई लोगों के खिलाफ़ अपराध किए हैं या जिन्होंने अल-असद को उन अपराधों को करने में सक्रिय रूप से मदद की है, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. अबू मोहम्मद अल-जुलानी के नाम से पहचाने जाने वाले अल-शरा ने कहा,'हम अपने लोगों की उम्मीद के मुताबिक इंसाफ देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हम अपने लोगों के खिलाफ किए गए अत्याचारों को भूलने नहीं देंगे.' उन्होंने आगे कहा,'हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से असद सरकार के ज़रिए अपराधों का दस्तावेजीकरण करने में मदद करने की अपील करती है.