Meerut Scooty Girl Viral Video: पुलिस और वाहन चालकों के बीच हुए विवाद के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही मामला मेरठ में सामने आया है. जहां गलत साइड से स्कूटी चलाने पर पुलिस का रोकना स्कूटी गर्ल को इतना नागवार गुजरा कि उसने जमकर हंगामा काटा. जब दरोगा ने उसे रोकना चाहा तो स्कूटी गर्ल ने दरोगा पर स्कूटी चढ़ाई और फिर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरु कर दिया. 


मेरठ की स्कूटी गर्ल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह मामला मेरठ थाना कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना गेट चौकी का है. स्कूटी गर्ल (Scooty Girl) केवल इतने भर से नहीं मानी. वहीं पुलिसकर्मी के समझाने का उस पर जरा भी असर नहीं हुआ. आरोपी महिला ने पुलिसकर्मी से रोड पर जमकर बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है. 


आप भी देखिए वीडियो



ये भी पढ़ें- JCB Tyre Bursts: हवा भरते-भरते फट गया JCB का टायर, दो की मौत; कैमरे में कैद हुई घटना


दिल्ली में सामने आया था ऐसा मामला


यूं तो कई शहरों में ऐसे बिगड़े मिजाज के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में जब ऐसा ही मामला सामने आया तो वो भी वायरल हुआ था. उस मामले में जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी सवार युवती को रोका तो वो भी मेरठ वाली स्कूटी गर्ल की तरह हंगामा करने लगी थी. दरअसल, लड़की के स्कूटी का नंबर प्लेट टूटा हुआ था.  इसके अलावा स्कूटी चलाते वक्त वह फोन का इस्तेमाल कर रही थी. जब ट्रैफिक पुलिस ने रोका और चालान काटने की बात की, तो वह आत्महत्या करने की धमकी देने लगी थी.


ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी? चुनावी रणनीतिकार ने खुद दिया इस सवाल का जवाब


LIVE TV