Mehbooba Mufti House Arrest: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) घाटी का दौरा कर रहे थे, उस दौरान अधिकारियों ने उन्हें नजरबंद कर दिया. महबूबा मुफ्ती के दावे पर जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने जवाब दिया है और इसका खंडन किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महबूबा मुफ्ती ने किया हाउस अरेस्ट का दावा


महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, 'जब एचएम सामान्य हालात का ढोल पीटते हुए कश्मीर में घूम रहे हैं, मैं एक कार्यकर्ता की शादी के लिए पट्टन जाने को थी, लेकिन घर में नजरबंद हूं. अगर एक पूर्व सीएम के मौलिक अधिकारों को इतनी आसानी से निलंबित किया जा सकता है, तो कोई आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना भी नहीं की जा सकती. @अमित शाह, @मनोज सिन्हा.'



जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावे पर दिया जवाब


महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) के ट्वीट के जवाब में जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, 'यह स्पष्ट किया जाता है कि पट्टन के लिए किसी भी तरह की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है, पट्टन की यात्रा दोपहर 1 बजे थी जैसा कि हमें सूचित किया गया था. उनके द्वारा ट्वीट की गई तस्वीर अंदर की है. बंगले (SIC) में रहने वाले निवासियों के लिए एक लॉक है, जिसे वे खुद खोल या बंद कर सकते हैं. वे यात्रा करने के लिए स्वतंत्र हैं.'




(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर