कोलकाता : AC डिब्बे के दरवाजे में खराबी के कारण रोकनी पड़ी ट्रेन, फिर...
कोलकाता में बुधवार की सुबह दमदम जा रही एक मेट्रो ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे के दरवाजों में खराबी के चलते कवि नजरुल स्टेशन पर थोड़ी देर के लिये मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं.
कोलकाता : कोलकाता में बुधवार की सुबह दमदम जा रही एक मेट्रो ट्रेन के वातानुकूलित डिब्बे के दरवाजों में खराबी के चलते कवि नजरुल स्टेशन पर थोड़ी देर के लिये मेट्रो सेवाएं बाधित हो गईं.
अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि कुछ ही मिनट में तकनीशियनों ने तकनीकी खराबी को दूर कर दिया और ट्रेन के दरवाजे खोल दिए जिससे यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गए. घटना उस वक्त हुई जब ज्यादातर लोग अपने काम पर जा रहे थे. मेट्रो अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खामियों की जांच की जा रही है.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
मंगलवार को ही पटरियों में समस्या के बाद शाम को दम दम और कवि सुभाष स्टेशन के बीच करीब आधे घंटे तक मेट्रो सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं. 27 दिसंबर को यहां ट्रेन में आग लगने की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी और कम से कम 16 लोग घायल हो गए थे.
(इनपुटःभाषा)