नई दिल्ली: मिस इंडिया दिल्ली 2019 रह चुकीं मानसी सहगल (Mansi Sehgal) ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. मानसी सहगल को दिल्ली के राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सहगल एक इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और यूथ एंटरप्रेन्योर हैं. 


'स्वच्छ राजनीति के लिए चुनी आप'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप (AAP) में शामिल होने के बाद मानसी सहगल (Mansi Sehgal) ने कहा, 'किसी भी राष्ट्र की समृद्धि के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा दो मुख्य आधार हैं और मैंने पिछले कुछ वर्षों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जबरदस्त बदलाव देखा है.' मानसी ने कहा, 'सीएम अरविंद केजरीवाल के ईमानदार शासन और विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की मेहनत से प्रेरित होकर, मैंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. मुझे लगता है कि स्वच्छ राजनीति के माध्यम से हम दुनिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं.'


यह भी पढ़ें: Corona Vaccination Phase 2 LIVE Update: कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान की शुरुआत


राघव चड्ढा ने किया स्वागत


मानसी के पार्टी ज्वाइन करने पर राघव चड्ढा (MLA Raghav Chadha) ने कहा, 'मुझे खुशी है कि आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) युवाओं में राजनीति से जुड़ने और लोगों की सेवा करने का विश्वास जगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी का परिवार दिनों दिन बढ़ रहा है.' चड्ढा ने कहा, 'वह मानसी का आप परिवार में स्वागत करते हैं.'


LIVE TV