नई दिल्ली: मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड में हुई मौत पर बीजेपी सांसद किरीट सोमैया का बयान सामने आया है. उन्होंने इस हादसे के लिए पूरी तरह बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा- बी.एम.सी. अधिकारी कमला मिल्स फायर में लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. दो सप्ताह में यह दूसरी ऐसी घटना है. आखिर बीएमसी कब जागेगी?



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं बीएमसी मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर ने कहा कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कमला मिल्स अग्निकांड में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच की रिपोर्ट सामने आने के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी.



केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, यह एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, राज्य सरकार और बीएमसी निश्चित रूप से इस घटना की जांच करेगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 



इससे पहले हंसराज अहीर ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अग्निकांड को लेकर फोन पर बात की थी.


पढ़िए मुंबई के कमला मिल्स अग्निकांड में जिंदा बची एक महिला की आपबीती


पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा, "हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं."



राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया. "मुंबई की बिल्डिंग में आग लगने की घटना से दुख हुआ. हादसे में मारे गए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. जो जख्मी हुए हैं, उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे लोगों की तारीफ की जानी चाहिए.''



शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी इस घटना पर खेद जताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही.



उन्होंने लिखा- मैं कमला मिल्स हादसे में घायल होने वाले औऱ जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. यह घटना वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण और दुखी करने वाली है. प्रशासनिक स्तर पर घटना की जांच होगी. और सुरक्षा मापदंडो का उल्लंघन करने वालों पर बीएमसी कड़ी कार्रवाई करेगी.