West Indies vs England T20: वेस्टइंडीज ने शनिवार को 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. उसने 219 रन के टारगेट को 19 ओवर में ही हासिल करके कमाल कर दिखाया. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शाई होप और इविन लुईस ने विस्फोटक अर्धशतक लगाए.
Trending Photos
West Indies vs England T20: वेस्टइंडीज ने शनिवार को 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया. उसने 219 रन के टारगेट को 19 ओवर में ही हासिल करके कमाल कर दिखाया. वेस्टइंडीज के लिए ओपनर शाई होप और इविन लुईस ने विस्फोटक अर्धशतक लगाए. यह मैच एक डेड रबर था क्योंकि इंग्लैंड पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका था. अब यह अंतर 3-1 हो गया है. डेड रबर होने के बावजूद सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड पर फैंस को तूफानी बैटिंग देखने में मजा आया.
सॉल्ट और जैक्स ने की तूफानी शुरुआत
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट और विल जैक्स ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. जैक्स 12 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए. अल्जारी जोसेफ ने पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया. दूसरी ओर, सॉल्ट ने तूफानी बैटिंग जारी रखी. उन्होंने इंग्लैंड को 102 रन तक पहुंचाया. वह 10वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर 55 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने चार चौके और 5 छक्के लगाए.
बेथेल ने मचाया धमाल
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 23 गेंदों में 38 रन बनाए. जैकब बेथेल ने नाबाद 62 रन और सैम कुरेन ने 13 गेंदों में 24 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. बेथेल ने 32 गेंद की पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 193.75 का रहा. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए. बेथेल ने 24 और 25 नवंबर को होने वाले ऑक्शन से पहले खुद को फिर से साबित कर दिया. उनके ऊपर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.
ये भी पढ़ें: 13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल
होप और लुईस ने किया काउंटर अटैक
वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम ने इस सीरीज में संघर्ष किया है, लेकिन इस बार शाई होप और इविन लुईस ने शुरुआत से ही इंग्लैंड पर हमला किया. दोनों ने तेजी से रन बनाए. होप ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. रेहान अहमद की शॉर्ट बॉल पर छक्का लगाकर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. लुईस ने आठवें ओवर में लियाम लिविंगस्टोन को तीन छक्के लगाए और अपना अर्धशतक 26 गेंदों में पूरा किया.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ से फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का दिग्गज बैटर हुआ फिट, पर्थ टेस्ट में करेगा ओपनिंग!
खाता नहीं खोल पाए निकोलस पूरन
इविन लुईस 68 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 31 गेंद की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने 219.35 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. होप ने 24 गेंद पर 54 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इंग्लैंड को पहला झटका 136 रन पर लगा. कुछ देर में ही यह स्कोर 136/3 हो गया. यहां से इंग्लैंड को वापसी का मौका मिला, लेकिन कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कोई गलती नहीं की. उन्होंने 23 गेंदों में तीन छक्कों के साथ 38 रन बनाए. आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा 21 करोड़ रुपये में रिटेन होने वाले विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें स्पिनर रेहान अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया. शेरफेन रदरफोर्ड 17 गेंद पर नाबाद 29 और रोस्टन चेज ने 8 गेंद पर नाबाद 9 रन बनाकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी.