Karnataka: कॉलेज में हिन्दू लड़की से दोस्ती पड़ी भारी, स्टूडेंट्स ने मुस्लिम छात्र को बेरहमी से पीटा
Muslim student assaulted: पीड़ित छात्र सैनिफ किसी तरह अपने जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा और फिर उसके परिजनों ने सुलिया के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज कराया. लाठी-डंडों से पीटे जाने के बाद सैनिफ के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं.
Muslim boy friendship with Hindu girl: कर्नाटक में पिछले दिनों सावरकर के एक पोस्टर को लेकर विवाद गहराया था और दो समुदायों के बीच झड़प देखने को मिली थी. अब राज्य के दक्षिण कन्नड़ जिले से दो समुदायों के बीच तनाव की एक और वारदात सामने आई है. यहां एक हिंदू लड़की से बात करने को लेकर मुस्लिम छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई है. घटना सुलिया तालुक के एक कॉलेज की है जहां ये लड़का और लड़की साथ में पढ़ते थे. लेकिन मंगलवार को हिन्दू छात्रा से बात करने पर कॉलेज के साथियों ने ही मुस्लिम छात्र पर हमला बोल दिया. अब पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
लड़की से बात करने पर हुआ विवाद
'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुलिया तालुक के कॉलेज मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे जलसूर गांव निवासी मोहम्मद सैनिफ (19) के साथ मारपीट की गई है. उन्होंने कहा कि सैनिफ अपनी एक हिन्दू दोस्त से बात कर रहा था, जो उसी कॉलेज में पढ़ती है. पहले कुछ छात्रों ने दोनों की बातचीत पर आपत्ति जताई और फिर सैनिफ को देख लेने की धमकी दी.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्रों ने इसके बाद सैनिफ को कॉलेज ग्राउंड में बुलाया और लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की. पिटाई करने वालों में प्रज्वल, तनुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य लड़के शामिल थे. आरोपियों ने पहले लड़की के साथ बातचीत के बारे में सैनिफ से पूछताछ की और लड़की से दोबारा बात करने पर उसे पीटने की धमकी भी दी. पुलिस ने कहा कि सैनीफ की मदद करने की कोशिश करने वाली लड़की से भी हमलावरों ने पूछताछ की, जिन्होंने उनकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी है.
पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार
पीड़ित छात्र सैनिफ किसी तरह अपने जान बचाकर वहां से भागने में कामयाब रहा और फिर उसके परिजनों ने सुलिया के सरकारी अस्पताल में उसका इलाज कराया. लाठी-डंडों से पीटे जाने के बाद सैनिफ के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. अब सुलिया पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है और इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआत जांच से पता चलता है कि आरोपी किसी संगठन से जुड़े हुए नहीं हैं और उन्होंने हिन्दू छात्रा से बात करने पर मुस्लिम छात्र सैनिफ की पिटाई की है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर