NCERT Deemed University: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को डीम्ड यूनिवर्सिटी (Deemed University) का दर्जा मिलेगा, जिसके लिए एनसीईआरटी ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में आवेदन किया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूजीसी की कार्यकारी समिति ने मंजूरी दे दी है. कार्यकारी समिति (EC) यूजीसी का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है और शिक्षा मंत्री इसकी अध्यक्षता करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनसीईआरटी को मिलेगी ये डिग्री देने की अनुमति


नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) को डी नोवो श्रेणी के तहत 'डिम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा मिलेगा. एनसीईआरटी को जो दर्जा मिलेगा वो ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री देने की अनुमति मिलेगी. कार्यक्रमों की शुरुआत, पाठ्यक्रम संरचना, संचालन के मामले में भी स्वायत्तता होगी. डी-नोवो डीम्ड यूनिवर्सिटी एक ऐसा संस्थान है जो डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में एक नया संस्थान स्थापित करने के लिए यूजीसी को आवेदन कर सकता है.


साल 1961 में हुई थी एनसीईआरटी की स्थापना


भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई 1961 में नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की स्थापना स्कूल शिक्षा के मामले में सरकार को सहायता और सलाह देने के लिए सोसायटी अधिनियम के तहत की गई थी, लेकिन संपूर्ण कार्य 1 सितंबर 1961 को शुरू किया गया था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर