नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के चीफ और राज्य सभा सांसद शरद पवार (Sharad Pawar) ने आज (शनिवार को) नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. इसके बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में हलचल होने के आसार बढ़ गए हैं. शरद पवार ने पीएम मोदी से करीब 50 मिनट तक चर्चा (Sharad Pawar Met PM Narendra Modi) की.



टूट सकता है महाविकास अघाड़ी गठबंधन?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (Shivsena), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) की सरकार है. हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार के बाद से गठबंधन के नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं.


ये भी पढ़ें- सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली कैसे बन गई अधिकारी? पढ़ें 3 बेटियों के संघर्ष की कहानी


जान लें कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार को करीब दो साल हो चुके हैं. महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने 104, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 43 सीटें जीती थीं.


बीजेपी अकेले दम पर लड़ेगी विधान सभा चुनाव


हालांकि बीजेपी के नेता कई बार कह चुके हैं कि पार्टी अगला महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी. वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

VIDEO-

क्यों टूटा था बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन?


गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव 2019 बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था, लेकिन नतीजे आने के बाद शिवसेना और बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर ठन गई थी. बीजेपी देवेंद्र फडणवीस को जबकि शिवसेना उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी.


ये भी पढ़ें- क्या बचेगी येदियुरप्पा की कुर्सी? PM मोदी से मुलाकात के बाद कर्नाटक CM ने कही ये बात


इसके बाद शिवसेना ने बीजेपी का साथ छोड़कर एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन किया और महाराष्ट्र में सरकार बना ली.


LIVE TV