Karnataka: क्या बचेगी BS Yediyurappa की कुर्सी? PM Modi से मुलाकात के बाद CM ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow1944125

Karnataka: क्या बचेगी BS Yediyurappa की कुर्सी? PM Modi से मुलाकात के बाद CM ने कही ये बात

Karnataka CM BS Yediyurappa: विपक्षी नेता दावा कर रहे हैं कि सीएम येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी में असंतोष है. इसी पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री को नई दिल्ली बुलाया गया है.

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा.

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के सीएम बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने इस्तीफे की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि वो एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में शुक्रवार को पीएम मोदी (Narendra Modi) से मिले थे. वो अगले महीने भी इसी सिलसिले में पीएम मोदी से मिलने आएंगे.

  1. इस्तीफे की खबरें अफवाह- येदियुरप्पा
  2. अगले महीने फिर पीएम से मिलूंगा- येदियुरप्पा
  3. पीएम से कर्नाटक से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा- येदियुरप्पा

पीएम मोदी के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा

बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (BS Yediyurappa Met PM Modi) की. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने पीएम से विकास और अपने राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी और पाकिस्तानी पीएम इमरान खान दोनों RSS से परेशान? जानिए ऐसा क्यों

क्या इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा?

सीएम येदियुरप्पा (CM Yediyurappa) की राष्ट्रीय राजधानी की यात्रा ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा पैदा कर दी थी कि वह कर्नाटक की कैबिनेट में फेरबदल के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति ले सकते हैं, जबकि येदियुरप्पा के विरोधियों का दावा है कि उन्हें उनके खिलाफ पार्टी में बढ़ते असंतोष पर चर्चा करने के लिए बुलाया गया है. येदियुरप्पा का इस्तीफा हो सकता है.

इस्तीफे पर सीएम येदियुरप्पा ने ये कहा

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद कहा कि मैं इसके बारे में नहीं जानता. यह अफवाह है. मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं.

VIDEO-

ये भी पढ़ें- सड़कों पर झाड़ू लगाने वाली कैसे बन गई अधिकारी? पढ़ें 3 बेटियों के संघर्ष की कहानी

जान लें कि हाल ही में, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक प्रभारी अरुण सिंह ने राज्य का दौरा किया था और पार्टी विधायकों से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को पार्टी नेतृत्व का समर्थन है और येदियुरप्पा सरकार अच्छा काम कर रही है.

(इनपुट- भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news