इस राज्य में बने 13 नए जिले, CM बोले- जैसे जनता ने कहा, ठीक वैसा ही किया
Andhra Pradesh New District: आंध्र प्रदेश में 13 नए जिले बनाए गए हैं, जिनको मिलाकर कुल 26 जिले हो गए हैं. इन जिलों का उद्घाटन करते हुए सीएम वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि इन जिलों का गठन जनता की राय के मुताबिक हुआ है.
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh ) के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य के 13 नए जिलों का औपचारिक उद्घाटन किया. अब प्रदेश में जिलों की कुल संख्या 26 हो गई है.
नए जिलों में दरवाजे तक पहुंचेगी योजनाएं
रेड्डी ने नए जिलों के गठन के लिए लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लोगों को लाभ मिले. उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार के विकेंद्रीकृत प्रशासन के तरीके को स्वीकार किया है और उसकी सराहना की है. क्योंकि योजनाएं सीधे उनके दरवाजे तक पहुंचाई जाती हैं और अब इसे जिलों में भी लागू किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- घोड़े पर बैठकर बिल वसूलने वाले बिजली कर्मी की जाएगी नौकरी, हाल ही में Video हुआ था वायरल
'अब आंध्र प्रदेश है 26 जिलों वाला राज्य'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमने ग्राम और वार्ड सचिवालयों के रूप में विकेंद्रीकृत प्रशासन के माध्यम से विकास देखा है. अब हम जिला स्तर पर भी विकेंद्रीकरण कर रहे हैं. अब से, आंध्र प्रदेश 26 जिलों वाला राज्य है. हमारे पास प्रति जिले में कम से कम एक संसदीय क्षेत्र है.'
जनता की राय के अनुसार किया गया है गठन
मुख्यमंत्री ने कहा कि 13 पुराने जिलों के नाम बरकरार रखते हुए विकेंद्रीकृत, त्वरित और संतुलित विकास और प्रशासनिक सुविधा के लिए 13 नए जिले बनाए गए हैं. रेड्डी ने कहा कि नए जिलों का गठन जनता की राय के अनुसार किया गया है. उन्होंने दावा किया कि नए जिलों का नामकरण करते समय सरकार ने स्थानीय लोगों की भावनाओं सहित विभिन्न कारकों को ध्यान में रखा.
ये भी पढ़ें- डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर ने स्टूडेंट्स के साथ किया ऐसा डांस, वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ
ये बने हैं नए जिले
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4.96 करोड़ की आबादी वाले आंध्र प्रदेश को नए जिलों की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि कल तक हमारे पास 38.15 लाख की आबादी वाला एक जिला था, लेकिन अब 13 नए जिलों के बनने से 19.07 लाख की आबादी वाला एक जिला हो गया है. नए जिले पार्वतीपुरम मान्यम, अल्लूरी सीताराम राजू, अनाकापल्ली, काकीनाडा, कोना सीमा, एलुरु, एनटीआर, बापटला, पलनाडु, नंदयाल, श्री सत्यसाई, अन्नामय्या और तिरुपति हैं.
(इनपुट- एजेंसी)
LIVE TV