नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के बढ़ते मामलों के बीच नीति आयोग (NITI Aayog) की कोविड की दवाओं पर बैठक चल रही है. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ फार्मा, दवा कंपनियों के अधिकारी शामिल हैं.


कंपनियों से दवाओं के स्टॉक का ब्यौरा मांगा गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीति आयोग (NITI Aayog) की बैठक में दवा कंपनियों से कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के मौजूदा स्टॉक का ब्यौरा मांगा गया. इसके अलावा अगले 4 महीने तक कितना उत्पादन होगा और इनका कितना रॉ मैटेरियल बचा है, कंपनियों से यह भी पूछा गया. कंपनियों से कुल 17 दवाओं के प्रोडक्शन का ब्यौरा मांगा गया है.


कंपनियों से मांगा गया इन दवाओं का ब्यौरा


इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार, दवाओं में मुख्यतौर पर स्टेरॉयड, एंटीबायोटिक, पेन किलर्स, फंगल इन्फेक्शन दवा एम्फोटेर्सिन B का ब्यौरा मांगा गया. इसके अलावा सरकार ने फावीपिरावीर, अजीथ्रोमाइसिन, डेक्सामेथासोन, मिथाइल प्रिडनिसोलोन, आइवरमेक्टिन, इटोलीजुमैब, एम्फोटेर्सिन B का भी ब्यौरा कंपनियों से मांगा है.


भारत में 24 घंटे में अब तक की सबसे ज्यादा मौत


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 67 हजार 334 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4529 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 54 लाख 96 हजार 330 हो गई है, जबकि 2 लाख 83 हजार 248 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3.89 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 19 लाख 86 हजार 363 हो गई है. देशभर में 32 लाख 26 हजार 719 लोगों का इलाज चल रहा है.


लाइव टीवी