नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सबसे कम तापमान (26.3 Degree Celsius) दर्ज किया गया, यह इस बार के मौसम के औसतन तापमान से भी एक डिग्री कम है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस (36 Degree Celsius) के आसपास रहेगा और सुबह 8:30 बजे के आसपास Humidity 66% दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने दिन के समय 'तेज हवाओं' की भविष्यवाणी की है. साथ ही, अगले 6-7 दिनों में दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है, क्योंकि मॉनसून हिमालय की तलहटी की ओर बढ़ गया है.


AQI में रिकॉर्ड परिवर्तन 


दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Air Quality) बुधवार सुबह 'मध्यम' श्रेणी में रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों से पता चला है कि सुबह 8 बजे प्रति घंटा वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 124 पर रहा है.


ये हैं AQI के मानक


0 से 50 के बीच AQI को 'अच्छा', 
51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 
101 से 200 के बीच 'मध्यम', 
201 से 300 के बीच 'खराब', 
301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 
और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.


बता दें कि मंगलवार को अधिकतम (Maximum) और न्यूनतम (Minimum) तापमान क्रमश: 35.8 डिग्री सेल्सियस और 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


LIVE TV