Air India का बड़ा ऐलान, Bharat Bandh के कारण छूट गई फ्लाइट तो मिलेगी ये सुविधा
8 दिसंबर को जिन लोगों ने एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट बुक करा रखी है और किसान आंदोलन (Farmer Protest) की वजह से वह टाइम पर एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाते हैं तो एयर इंडिया इन पैसेंजर को राहत देगी.
नई दिल्ली. कृषि कानून (Farm Laws) के विरोध में किसान आंदोलन (Farmers Protest) जारी है. इस बीच किसान संगठनों ने 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली-NCR सहित कई जगहों पर जाम के हालात हैं. इसी बीच प्रस्तावित भारत बंद के कारण एयरपोर्ट न पहुंच पाने वाले यात्रियों को एयर इंडिया (Air India) ने राहत दी है.
फ्री में कर सकते हैं डेट चेंज
एयर इंडिया (Air India) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक संभावित जाम के हालातों की वजह से जो लोग 8 दिसंबर (मंगलवार) को समय पर एयरपोर्ट (Airport) नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें दूसरी फ्लाइट (Flight) पकड़ने की अनुमति होगी. No-Show Charge भी नहीं लगेगा यानी जिन यात्रियों की 8 दिसंबर, 2020 की यात्रा के लिए टिकट कन्फर्म है वो भारत के किसी भी एयरपोर्ट से एक बार फ्री में डेट चेंज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Bharat Bandh: किसान आंदोलन खिंचा तो आपकी जेब पर पड़ सकता है असर, जानें कैसे
बंद हैं कई रास्ते
बता दें, किसान आंदोलन (Farmers Protest) की वजह से राजधानी के सभी बॉर्डर बंद हैं. दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसानों का आंदोलन 12वें दिन में पहुंच चुका है. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान, बिल वापसी से कम में राजी नहीं हैं. मंगलवार 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद ने भी लोगों की चिंता बढ़ा ही है. दिल्ली में दाखिल होने के लिए पांच प्रमुख बॉर्डर हैं. सिंघु बॉर्डर तो 26 नवंबर से लगातार सुर्खियों में है. अन्य सीमाओं की बात करें तो टिकरी, झारोदा बॉर्डर भी बंद हैं. औचंदी, मंगेश और पिओ मनियारी बॉर्डर पर भी दबाव बना हुआ है. ऐसे में 8 तारीख को भारत बंद (Bharat Bandh) के चलते जिन्हें यात्रा करनी है उन्हें परेशानी हो सकती है.
LIVE TV