नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का तीसरा चरण 1 मई से शुरू हो रहा है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार (28 अप्रैल) शाम चार बजे से शुरू हो चुकी है. तीसरे चरण में 18 से 44 सालके लोगों को वैक्सीन की डोज की जाएगी. इस बीच आपको बता दे कें कि कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां रजिस्ट्रेशन के बावजूद भी 1 मई से 18+ वालों का वैक्सीनेशन नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र ने बुधवार को कहा कि वैक्सीन की कमी के चलते फिलहाल 1 मई से 18 साल के ऊपर वालों का टीकाकरण नहीं हो सकेगा. इसे फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस शासित चार राज्य 18 से 45 वर्ष के लोगों को टीके लगाने में अक्षमता प्रकट कर चुके हैं. 


इन राज्यों में 18+ का फिलहाल वैक्सीनेशन नहीं


कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित चार राज्यों ने केंद्र पर टीका निर्माताओं से मिले टीकों के स्टॉक पर 'कब्जा' करने का आरोप लगाया. इन राज्यों ने इस बात पर संदेह जताया कि वे एक मई से 18-45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत कर पाएंगे. 


ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला, PM Cares Fund से खरीदे जाएंगे एक लाख ऑक्सीजन कंसंट्रेटर


इन राज्यों के पास नहीं वैक्सीन


छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब और झारखंड (कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन द्वारा शासित राज्य) के स्वास्थ्य मंत्रियों ने 25 अप्रैल को संयुक्त वीडियो प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने सवाल उठाए कि जब केंद्र पहले ही 'स्टॉक पर कब्जा' कर चुका है और उनके पास खुराकें उपलब्ध नहीं तो वे सभी व्यस्कों को वैक्सीन कैसे लगाएंगे. उन्होंने कहा कि वे 1 मई से टीकाकरण अभियान के अगले चरण के लिए तैयार हैं, लेकिन निर्माताओं ने उन्हें टीके की खुराकें उपलब्ध कराने में अक्षमता प्रकट की है.


सीरम इंस्टिट्यूट ने वैक्सीन देने से किया इनकार!


राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा, 'सीरम इंस्टिट्यूट ने कहा है कि वह 15 मई तक वैक्सीन उपलब्ध कराने की स्थिति में नहीं है, तो हम 18 से 45 साल के लोगों को टीके कैसे लगाएंगे. हमारे पास टीके लगाने की क्षमता है लेकिन टीके नहीं हैं. राज्यों को आपूर्ति की जानी चाहिए. भारत सरकार को उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार टीके प्रदान करने चाहिए.'


उन्होंने कहा कि अभियान की सफलता वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर करती है. शर्मा ने कहा, 'हमारी मांग है कि केंद्र सरकार टीकों का पूरा खर्च उठाए. हम अपने बजट में से इसका खर्च कैसे उठा सकते हैं? बजट में हमने इस बारे में कोई प्रावधान नहीं किया.'


ये भी पढ़ें- 'टाइम बम' पर बैठे हैं यूपी, बिहार; कोरोना का असली कहर आना अभी बाकी


टीका नहीं तो लगाएं कैसे: छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा, 'यदि टीके ही उपलब्ध नहीं हैं तो टीकाकरण कैसे किया जा सकता है? हम टीके कैसे मुहैया कराएंगे? हम हमें प्रदान किए गए टीकों के साथ टीकाकरण के लिए तैयार हैं.' उन्होंने कहा कि टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाकर राजनीति की जा रही है. देव ने कहा, 'देश को गुमराह किया जा रहा है. केंद्र ने इसका मजाक बनाकर रख दिया है.'


पंजाब ने कहा- हमारे साथ सौतेला व्यवहार


वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा, 'हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. केंद्र सरकार को टीके और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं प्रदान करनी चाहिए.' सिद्धू ने कहा, 'यदि केंद्र हमें सहयोग नहीं देगा तो हम टीकाकरण अभियान कैसे शुरू कर सकते हैं? हमारे पास बहुत कम टीके बचे हैं.'


एक संविधान, एक कर तो टीकों के अलग-अलग दाम क्यों? 


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री पर महामारी के दौरान भी राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हमारे जैसे कांग्रेस शासित राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री हर बात का राजनीतिकरण कर रहे हैं और हमें कोरोना वायरस से लोगों के बचाने तथा राजनीतिक लड़ाई समेत दो-दो मोर्चों पर जंग लड़नी पड़ रही है.'


उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार ने (निर्माताओं) की उत्पादन क्षमता पर कब्जा कर लिया है और 150 रुपये प्रति खुराक के हिसाब से खुराकें खरीदने का सौदा किया है. एक संविधान, एक कर की बात करने वाली सरकार टीकों के अलग-अलग दामों के जरिए महामारी के दौरान भी लाभ उठाने के प्रयास कर रही है.'


(इनपुट भाषा से)