प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई एक हाई लेवल बैठक में यह फैसला लिया गया. बैठक में कोविड-19 प्रबंधन के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से मचे हाहाकार और ऑक्सीजन की भारी किल्लत (Oxygen Crises) के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बड़ा फैसला लिया है. पीएम ने बुधवार को कहा कि सरकार प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (PM Cares Fund) से एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदेगी. इसके अलावा देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 500 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) मेडिकल ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्लांट लगवाएगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे जिला मुख्यालयों और टू टीयर शहरों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर होगी.
PM has sanctioned the procurement of 1 lakh Portable Oxygen Concentrators from PM Cares Fund. He instructed that these Oxygen Concentrators should be procured at the earliest & provided in states with high case burden: PMO pic.twitter.com/FrNpQ3IlHk
— ANI (@ANI) April 28, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में कहा कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए प्लांट्स से राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति तेज होगी.
ये भी पढ़ें- कोरोना के लक्षण दिखने पर भूलकर भी न लें ये दवाएं, बढ़ सकती है परेशानी
यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई एक हाई लेवल बैठक में लिया गया. बैठक में कोविड-19 प्रबंधन के लिए लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति बेहतर करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई.
प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि इन ऑक्सीजन कंसंट्रेटरों को जल्द से जल्द खरीदा जाए और जिन राज्यों में कोविड-19 के मामले सबसे अधिक हैं उन्हें इनकी आपूर्ति की जाए. इससे पहले सरकार पीएम केयर्स फंड से ऐसे ही 713 पीएसए प्लांट्स की स्थापना को मंजूरी दे चुकी है.
ये भी पढ़ें- 'टाइम बम' पर बैठे हैं यूपी, बिहार; कोरोना का असली कहर आना अभी बाकी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘एक लाख पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे, साथ ही 500 और पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना को पीएम केयर्स फंड से मंजूरी दी गई है. इससे जिला मुख्यालयों और टीयर-2 शहरों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बेहतर होगी.’
1 lakh portable oxygen concentrators will be procured, 500 more PSA oxygen plants sanctioned from PM-CARES. This will improve access to oxygen, specially in district HQs and Tier-2 cities. https://t.co/oURX74RYt1
— Narendra Modi (@narendramodi) April 28, 2021
इन 500 पीएसए ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization- DRDO) और वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research- CSIR) द्वारा विकसित टेक्नोलॉजी और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरर द्वारा की जाएगी.
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में ऑक्सीजन की मांग तेजी से बढ़ी है. बयान के मुताबिक इस तरह से अपने स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन सुविधा से इन अस्पतालों और जिले की दिन-प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी हो सकेंगी.
(इनपुट भाषा से)