नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय परियोजना ‘तेजस’ (ट्रेनिंग फॉर अमीरात जॉब्स् ऐंड स्किल्स) की शुरुआत की. इस परियोजना का मकसद भारतीय कार्यबल को कुशल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बाजार की जरूरतों के अनुसार तैयार करना है.


दुबई यात्रा पर हैं अनुराग ठाकुर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई यात्रा के दूसरे दिन ठाकुर ने इस परियोजना की शुरुआत करने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास युवा आबादी है और युवाओं की देश निर्माण और छवि निर्माण में सबसे बड़ी हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा, ‘हमारा ध्यान इस आबादी को कुशल बनाना और दुनिया को भारत से बड़े पैमाने पर कुशल कार्यबल मुहैया कराना है.'


भारत-UAE के मजबूत रिश्तों का किया जिक्र


ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत-यूएई मजबूत रिश्तों के दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि तेजस का लक्ष्य शुरुआती चरण में UAE में 10 हजार लोगों के मजबूत भारतीय कार्यबल को तैयार करना है.


यह भी पढ़ें: राघव चड्ढा का दिखा नया अवतार, AAP नेता के इस VIDEO ने सभी को कर दिया दंग


कई दिग्गजों से मिले केंद्रीय मंत्री


ठाकुर ने इस दौरे के दौरान कबीर खान और प्रियदर्शन सहित प्रख्यात भारतीय फिल्मकारों से मुलाकात की. इस दौरान अबू धाबी फिल्म आयोग के फिल्म आयुक्त हंस फरइकिन भी रहे.


तीन दिवसीय यात्रा पर हैं ठाकुर


उन्होंन दुबई एक्सपो में इंडिया पैवेलियन का भी दौरा किया और उन्होंने यूएई सरकार में अंतरराष्ट्रीय सहयोग मामलों के राज्यमंत्री रीम अल हाशमी से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ठाकुर 3 दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यूएई गए थे.


LIVE TV