नई दिल्ली: 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) उन सभी महिला पुलिस अधिकारियों को सम्मान देने जा रही है, जिन्होंने कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) के दौरान PCR वैन में ड्यूटी करते हुए प्रेग्नेंट महिलाओं की मदद की थी और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया था.


PCR वैन में हुई 9 बच्चों की डिलीवरी 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस PCR की डीसीपी ईशा पांडे ने ज़ी न्यूज़ को बताया की लॉकडाउन के दौरान हमें करीब 997 महिला की डिलिवरी से सम्बंधित कॉल मिली थी. इसमें 9 बच्चों की डिलीवरी हमारी PCR वैन की मदद से हुई. इसलिए हम महिला दिवस के मौके पर अपने महिला PCR स्टाफ को सम्मान करने जा रहे हैं ताकि उनका हौंसला बना रहे. 


ये भी पढ़ें:- BJP ज्वॉइन करते ही TMC ने मिथुन को बताया नक्सली, कहा- वो अतीत के स्टार


लॉकडाउन में एम्बुलेंस बनी हुईं थी PCR वैन


गौरतलब है कि लॉकडाउन जैसे हालात में पुलिस की वैन एम्बुलेंस बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए पहुंच रही थी. आज भी वे परिवार उस पल को याद करते ही सहम जाते हैं क्योंकि उनको विश्वास नहीं था कि पुलिस इतनी जल्दी उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी. वे परिवार बार-बार दिल्ली पुलिस का धन्यवाद करते हैं जिनकी बच्चों की डिलवरी पुलिस की मदद से हो पाई.


LIVE TV