CM अशोक गहलोत को किस बात पर आया इतना गुस्सा कि फेंक दिया माइक, जानें पूरा मामला?
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाढ़मेर के सर्किट हाउस में महिलाओं से संवाद कर रहे थे, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ वह नाराज हो गए और माइक फेंक दिया.
Ashok Gehlot News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उनका यह सुर्खियों में आ गया है. वजह है एक वायरल वीडियो जिसमें वह खासे गुस्से में नजर आ रहे हैं. यहां तक की उन्होंने माइक भी उठा कर फेंक दिया. दौरे के पहले दिन शुक्रवार रात बाड़मेर के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री ने महिलाओं से संवाद किया. इस दौरान उनके माइक में कुछ समस्या आ गई. वह जैसे ही बोलने लगे माइक खराब हो गया. गुस्से में गहलोत ने माइक ही फेंक दिया.
कलेक्टर ने उठाया माइक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम गहलोत के पास खड़े कलेक्टर ने माइक उठा लिया. इसी दौरान वह एक और बात पर भड़क गए दरअसल महिलाओं के पीछे कुछ अनावश्यक लोग खड़े थे. मुख्यमंत्री ने उनसे गुस्से में पूछा कि कौन हो तुम. इसके बाद उन्होंने एसपी और कलेक्टर को आवाज लगाई.
पचपदरा रिफाइनरी परियोजना की सिफारिश की
पीटीआई भाषा के मुताबिक गहलोत ने शुक्रवार को बाड़मेर के पचपदरा स्थित एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) परियोजना की समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने कहा कि पचपदरा रिफाइनरी राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना है. यह ऐसी पहली रिफाइनरी है, जहां तेल शोधन के साथ पेट्रोलियम सह-उत्पादों के निर्माण के लिए पेट्रो-केमिकल कॉम्पलेक्स एक साथ विकसित होंगे. इस परियोजना से राजस्थान पेट्रोलियम आधारित उद्योगों का केंद्र बनेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने कहा कि यहां सुनियोजित निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार और राज्य को राजस्व मिलेगा. साथ ही विभिन्न उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं पैदा होंगी.'
आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में गहलोत ने कहा कि 31 दिसंबर 2024 से पहले ही वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने से विकास की गति बढ़ेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है. राजस्थान रिफाइनरी से विशेषकर पश्चिमी क्षेत्र के लोगों का एक बड़ा सपना साकार होगा. प्रदेश आर्थिक विकास में नए आयाम स्थापित करेगा.