चंडीगढ़: अभिनेता और हास्य कलाकार गुरप्रीत गुग्गी अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गये। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया को बताया कि गुग्गी के पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी को फायदा होगा और इससे पंजाब के विशेषकर युवाओं को सकारात्मक संदेश पहुंचेगा।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्टी में शामिल होने के बाद गुग्गी ने कहा कि वह दिल्ली मुख्यमंत्री के तौर पर अरविन्द केजरीवाल के काम से प्रभावित हैं। केजरीवाल ने लोगों की समस्यायें सुलझाने के लिए व्यावहारिक एजेंडा एवं दृष्टिकोण अपनाया है। अन्य परंपरागत पार्टियों में ऐसा देखने को नहीं मिला। गुग्गी ने कहा, प्रकाश सिंह बादल और अमरिन्दर परंपरागत नेता हैं, जबकि केजरीवाल नया सूत्र, व्यावहारिक दृष्टिकोण लेकर आये हैं, जो दूसरी राजनीतिक पार्टियों में नहीं दिखाई देता।


‘नमस्ते लंदन’ और ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके 44 वर्षीय गुग्गी ने कहा कि वह कभी भी राजनीति में नहीं आना चाहते थे और न ही इसमें उनकी दिलचस्पी थी।