Parvez Musharraf Died: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया है. उन्होंने दुबई में अंतिम सांस ली. परवेज मुशर्रफ ने जी-न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कई दिलचस्प बातें की थीं. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट डिप्लोमेसी पर बात करते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा था कि दोनों मुल्कों के बीच नजदीकी बढ़ाने के लिए क्रिकेट का इस्तेमाल होता रहा है. उन्होंने कहा, 'हमारे जमाने में भारतीय टीम लाहौर में खेल रही थी और लाहौर के लोग इंडियन टीम को चीयर कर रही थी. ऐसा नजारा मैंने पहली बार देखा था. ये अच्छी बात है. खेल को ऐसा ही रखना चाहिए.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रॉक्सी वार पर परवेज मुशर्रफ ने कहा, 'मैंने हमेशा से कहा है कि अफगानिस्तान को हम इस्तेमाल करते रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान इस्तेमाल होता रहा है. मैंने मनमोहन सिंह और अटल जी को भी कहा था कि ये जो रॉ और आईएसआई के बीच का जो टकराव है इसको रोकना चाहिए. दोनों देशों को रोकना चाहिए, तब जाकर दोस्ती मजबूत होगी.'


हाफिज सईद पर उन्होंने कहा, 'मेरे पास कोई प्रूफ नहीं है कि बम ब्लास्ट में हाफिज सईद का हाथ था. पाकिस्तान में उसे लेकर लोगों के बीच सेंटीमेंट है. लोग मुजाहीद्दीन को सपोर्ट करते हैं. पाकिस्तान में बहुत से मुजाहीद्दीन ग्रुप बने हुए हैं, कश्मीर में जाने के लिए और भारत में जाकर एक्शन करने के लिए.'


पीएम मोदी पर परवेज मुशर्रफ ने कहा था, 'भारत में भारी बहुमत से जीतने वाले पीएम मोदी की लोकप्रियता को लेकर मुझे कोई शक नहीं है. गुजरात में उन्होंने बहुत अच्छी सरकार चलाई थी.' हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर परवेज शरीफ की जगह वो होते तो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आते. पाकिस्तान की खराब आर्थिक हालात के लिए मुशर्रफ ने खराब शासन को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमारे समय में पाकिस्तान सभी चीजों में आगे था. जीडीपी भी 8 तक पहुंच गई थी.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं