West Bengal: केंद्रीय गृह मंत्री से मिले गवर्नर Jagdeep Dhankhar, राज्य में जारी हिंसा पर जताई चिंता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. धनखड़ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बंगाल का विकास है.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है. धनखड़ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता बंगाल का विकास है. इसी संबंध में बात करने के लिए दिल्ली आया.
'बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी'
राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा, 'राज्य में चुनाव के बाद से प्रतिशोधात्मक हिंसा बेरोकटोक जारी है. मैं सभी से शांति सुनिश्चित करने की अपील करता हूं. मैं पुलिस बल से खुद को कानून के शासन तक सीमित रखने की अपील करता हूं.'
'दिल दहला देने वाले दृश्य देखे'
राज्यपाल ने कहा, 'जब मैंने हिंसा स्थलों का दौरा किया, तब लॉकडाउन लागू था. उस वक्त मैंने हिंसा के हृदय विदारक दृश्य देखे. यह एक कभी न खत्म होने वाली सुरंग है. चुनाव के बाद इस तरह की हिंसा कभी नहीं देखी गई. विरोधी मत के लोगों के साथ इसलिए हिंसा की जा रही है कि उन्होंने अपनी पसंद के अनुसार मतदान करने की हिम्मत कैसे की. इसके लिए उन्हें दंडित किया जा रहा है.'
'सभी से शांति की अपील'
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल ने कहा, 'मैं सभी से शांति की अपील करने और पीड़ितों के आंसू पोंछने की अपील करता हूं. वहां पर जबरन वसूली के पैसे दिए बिना लोग अपना व्यवसाय नहीं चला सकते. मैं मीडिया और मानवाधिकार संगठन से अपील करता हूं कि वे अपने काम के साथ न्याय करें.'
ये भी पढ़ें- Governor से मिलने क्यों नहीं पहुंचे बीजेपी के 24 MLAs? Suvendu Adhikari ने बताई वजह
बीजेपी बनी प्रमुख विपक्षी दल
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधान सभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने भारी बहुमत के बाद से राज्य में दोबारा सरकार बनाई है. वहीं बीजेपी (BJP) 75 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है. चुनाव के बाद से ही राज्य में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. अब तक पश्चिम बंगाल में कई लोगों की हत्या हो चुकी है और कईयों के घर जला दिए गए हैं.
LIVE TV