UP Violence Arresting: बीजेपी से निलंबित पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के बयान (Nupur Sharma statement) को लेकर यूपी में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में बवाल और पत्थरबाजी हुई थी. इसके बाद से ही यूपी पुलिस (UP Police) उपद्रवियों की पहचान कर लगातार गिरफ्तारी कर रही है. इस मामले में अब तक कुल 357 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 जून तक के हैं आंकड़े


यूपी के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि 16 जून सुबह 7 बजे तक इस मामले में कुल 357 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनमें से प्रयागराज (Prayagraj) से 97, सहारनपुर (Saharanpur) से 85, हाथरस (Hathras) से 55, मुरादाबाद (Moradabad) से 40, फिरोजाबाद (Firozabad) से 20 और अंबेडकरनगर से 41 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.



इन शहरों में भी हुई गिरफ्तारी


एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके अलावा अलीगढ़ (Aligarh) से 6, लखीमपुर खीरी से 8 और जालौन से 5 लोगों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेजा है.


ये भी पढ़ेंः Patidar community: लव मैरिज में किसी एक गार्जियन का सिग्‍नेचर हो जरूरी, इस समुदाय ने की मांग



कुल 13 एफआईआर हुई हैं दर्ज


बता दें कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद प्रदेश के 9 जिलों में कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई हैं. इस दौरान पुलिस-प्रशासन के कुल 13 कर्मचारी घायल हुए. इसमें उपद्रवियों ने 5 वाहनों में आगजनी और 3 में तोड़फोड़ की. 
LIVE TV