डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर मोतिहारी में हुआ खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2579569

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर मोतिहारी में हुआ खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना

Deputy CM Samrat Chaudhary: जब हेलिकॉप्टर की समस्या ठीक नहीं हो पाई, तो जिला प्रशासन ने तुरंत गाड़ियों की व्यवस्था की. इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री सड़क के रास्ते पटना के लिए रवाना हो गए.

 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर मोतिहारी में हुआ खराब, सड़क मार्ग से लौटे पटना

मोतिहारी: मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हेलिकॉप्टर अचानक खराब हो गया. यह घटना उस समय हुई जब सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होकर पटना लौटने की तैयारी कर रहे थे. हेलिकॉप्टर की तकनीकी समस्या के कारण डिप्टी सीएम और उनके साथ मौजूद मंत्रियों को सड़क मार्ग से पटना लौटना पड़ा.

कार्यक्रम में शामिल हुए थे डिप्टी सीएम
जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री संतोष सिंह, कृष्णनंदन पासवान और केदार गुप्ता समेत कई भाजपा विधायक मोतिहारी के घोड़ा सहन स्थित भेलवा हाइस्कूल के मैदान में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा विधायक पवन जयसवाल द्वारा किया गया था, जिसमें 151 कन्याओं के सामूहिक विवाह के उपरांत वर-वधू को घरेलू सामग्री और 11,000 रुपये के चेक वितरित किए गए. डिप्टी सीएम और अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया और इसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए पटना लौटने की योजना बनाई.

हेलिकॉप्टर ने अचानक दिया जवाब
बता दें कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री हेलिकॉप्टर में सवार हुए, तकनीकी समस्या के कारण हेलिकॉप्टर उड़ान भरने में असमर्थ रहा. मोतिहारी जिला प्रशासन ने तुरंत स्थिति का जायजा लिया और हेलिकॉप्टर को ठीक करने का प्रयास किया. करीब एक घंटे तक समस्या सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन हेलिकॉप्टर ठीक नहीं हो सका.

सड़क मार्ग से लौटे पटना
हेलिकॉप्टर की समस्या का समाधान नहीं निकलने पर जिला प्रशासन ने तुरंत वाहनों की व्यवस्था की. इसके बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और अन्य मंत्री सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. इस दौरान सम्राट चौधरी ने प्रशासन और कार्यक्रम आयोजकों का धन्यवाद किया और सभी को संयम बनाए रखने की अपील की.

हेलिकॉप्टर खराब होने की जांच होगी
इस घटना ने सुरक्षा और तकनीकी तैयारियों पर सवाल खड़े किए हैं. डिप्टी सीएम के हेलिकॉप्टर के खराब होने के कारण प्रशासन में हलचल मच गई. बताया जा रहा है कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके.

इनपुट- पंकज कुमार 

ये भी पढ़िए- Kishore Kunal Death: किशोर कुणाल के निधन पर गिरिराज सिंह जताया शोक, जारी किया वीडियो

Trending news