नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के आयानगर इलाके से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां लोगों को एक मैसेज आ रहा है, जिसमें लिखा है, 'आपकी डेथ रजिस्ट्रेशन (Death Registration Certificate) की रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया गया है.' सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये मैसेज साउथ दिल्ली नगर निगम (South Delhi MCD) की तरफ से आ रहा है.


लोगों को मिला 'मौत का मैसेज'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ दिल्ली के आयानगर में रहने वाले विनोद शर्मा (54) बताते हैं कि उन्हें करीब एक महीने पहले ये मैसेज मिला था. शुरुआत में तो वो डर गए, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि किसी ने उनके साथ मजाक किया है. जिसके बाद उन्होंने सीधा अपने काउंसिलर को इनफॉर्म किया. हालांकि ये मैसेज पाने वाले विनोद अकेले नहीं हैं. ऐसे कई लोग हैं जिन्हें इस तरह के मैसेज आए हैं. 



ये भी पढ़ें:- 'ये हमारी पावरी हो रही है' वाली लड़की का अब नया वीडियो हो रहा धड़ल्ले से वायरल


आयानगर के ही एक और निवासी 24 वर्षीय रोहित बैंसला को भी यही मैसेज मिला. रोहित के पिता राजपाल बैंसला की दिसंबर मे मृत्यु हो गई थी जिसके बाद रोहित ने उनके डेथ सर्टिफिकेट के रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया था. लेकिन एसडीएमसी द्वारा उनकी रजिस्ट्रेशन को कैंसल कर दिया गया. रोहित ने 4 बार अप्लाई किया लेकिन हर बार किसी ना किसी कारण वश उनका एप्लिकेशन रिजेक्ट हो गया. इस बार एप्लिकेशन एक्सेप्ट हुआ तो ये मैसेज आया.


ये भी पढ़ें:- कहावत है कि जो सोता है वो खोता है, लेकिन इस बंदे ने तो कमा लिए इतने लाख


पार्षद ने सदन में उठाया सवाल


इस पूरे मामले के सामने आने के बाद आयानगर के निगम पार्षद वेद पाल लोहिया ने इसे SDMC के सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में ये मामला आया है कि लोगों को इस तरह के मैसेजेस आ रहे हैं. मैने सोमवार को हाउस मीटिंग में ये बात उठाई है. आप सरकार से उम्मीद नहीं रखते कि इस तरह के खराब अंग्रेजी में मैसेज आएंगे. 


ये भी पढ़ें:- अनोखी जोड़ी: इस कपल का साइज है एकदम उलट, तय मानिए हो जाएंगे हैरान


15 दिनों में ठीक होगा फॉल्ट


इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एसडीएमसी की काफी किरकिरी हो रही है. जिसके बाद एसडीएमसी का कहना है कि ये एक टेक्निकल फॉल्ट है जिसे अगले 15 दिनों के अंदर ठीक कर लिया जाएगा. सदन के नेता बताते हैं कि अभी गवर्नमेंट की नई कंपनी NIC इसको देख रही है. अगले 15 दिनों के अंदर सारी चीजे ठीक कर ली जाएंगी.


LIVE TV