परफ्यूम पर लिखी एक्सपायरी डेट बदल रहे थे, अचानक बोतल हो गई ब्लास्ट..पूरा परिवार अस्पताल पहुंचा
Perfume Bottle Blast: यह परिवार शौक के अलावा भी कुछ और करता हुआ पाया गया.. शायद इसीलिए दुर्घटना हो गई. हुआ यह कि परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश में उनके फ्लैट में विस्फोट हो गया.
Explosion in Perfume: परफ्यूम की भीनी खुशबू हर किसी को आकर्षित करती है, लेकिन कभी-कभी यही शौक भारी भी पड़ सकता है. महाराष्ट्र के पालघर जिले के नाला सोपारा इलाके में गुरुवार रात एक परिवार के लिए यह शौक बड़े हादसे का कारण बन गया. हालांकि यह परिवार शौक के अलावा भी कुछ और करता हुआ पाया गया.. शायद इसीलिए दुर्घटना हो गई. हुआ यह कि परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने की कोशिश में उनके फ्लैट में विस्फोट हो गया, जिसमें परिवार के चार सदस्य घायल हो गए.
आखिर कैसे हुआ विस्फोट..
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा नाला सोपारा के रोशनी अपार्टमेंट के कमरा नंबर 112 में हुआ. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों में महावीर वदार (41), उनकी पत्नी सुनीता वदार (38), और उनके दो बच्चे, कुमार हर्षवर्धन (9) और कुमारी हर्षदा (14) शामिल हैं. शुरुआती जांच में सामने आया है कि विस्फोट उस वक्त हुआ जब परिवार परफ्यूम की बोतलों पर एक्सपायरी डेट बदलने का प्रयास कर रहा था.
ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल..
एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रक्रिया में ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल संभवत: हादसे का मुख्य कारण बना. घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. कुमार हर्षवर्धन का इलाज नाला सोपारा के लाइफ केयर अस्पताल में चल रहा है, जबकि बाकी तीनों सदस्य ऑस्कर अस्पताल में भर्ती हैं. डॉक्टरों के मुताबिक सभी की स्थिति स्थिर है लेकिन इलाज जारी रहेगा.
पुलिस मामले की जांच कर रही..
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि क्या ये परिवार परफ्यूम का बिजनेस करता है. क्योंकि ऐसी भी चर्चाएं हैं. इस हादसे ने परफ्यूम और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं के सुरक्षित इस्तेमाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक्सपर्ट्स का साफ कहना है कि ऐसे पदार्थों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से बचना चाहिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया. एजेंसी इनपुट