Coronavirus को लेकर जागरूक करने का पुलिस ने निकाला अनूठा तरीका, देखें PHOTOS
कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पुलिस हर तरह के उपाय अपना रही है.
घोड़े पर कोरोना वायरस के इम्प्रेशन
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में प्यापिली पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर मारुति शंकर एक सफेद घोड़े पर बैठकर राउंड लगा रहे हैं.सबसे खास बात ये है कि इस घोड़े पर कोरोना वायरस के इम्प्रेशन के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
लोगों से अपील
पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वह अपने घरों में ही रहें. लोगों को कोरोना वायरस के खतरों और घर पर रहने की जरूरत के बारे में बताया जा रहा है.
भुवनेश्वर को कुछ इस तरह सैनिटाइज किया जा रहा
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर को कुछ इस तरह सैनिटाइज किया जा रहा है.
सड़कों पर केमिकल स्प्रे का छिड़काव
फायर सर्विस स्टाफ्स भुवनेश्वर की सड़कों पर केमिकल स्प्रे छिड़क रहे हैं.
लॉकडाउन को लेकर कोई ढील नहीं
26 मार्च से कोविड-19 का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है लेकिन राज्य सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई ढील नहीं बरत रही है.
सख्त निगरानी
आइसोलेशन में रखे गए तमाम लोगों की सख्त निगरानी की जा रही है.
अफसरों को निर्देश
सरकार ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है और अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वो तैयारियां पूरी रखें.
कम्युनिटी ट्रांसमिशन
सरकार ने कहा है कि अब तक कोरोना संक्रमित ऐसे तीन मरीज मिल चुके हैं, जो कि कम्युनिटी ट्रांसमिशन के जरिए कोरोना से प्रभावित हुए.