Baisakhi 2020: Lockdown में हैं अपनों से दूर? तो इन खूबसूरत मैसेज से दें बैसाखी की शुभकामनाएं
यह त्योहार खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी पकी हुई फसल के कटने की खुशी में मनाते हैं. पंजाब और हरियाणा में इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ हैप्पी बैसाखी 2020
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा, ऐसे ही गुजरे हर एक दिन, न कभी हो किसी से गिला-शिकवा, एक पल न गुजरे खुशियों बिन.. हैप्पी बैसाखी 2020
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते तुस्सी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो मर जावांगे तुहाणूं मनान वास्ते बैसाखी दा दिण है खुशियां मणान वास्ते हैप्पी बैसाखी 2020
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
नच ले, गा ले हमारे साथ, आई है बैसाखी खुशियों के साथ, मस्ती में झूम और खीर पूड़ी खा, और न कर तू दुनिया की परवाह, बैसाखी मुबारक हो!! हैप्पी बैसाखी 2020
आप सभी को बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां हैप्पी बैसाखी 2020