How to Boost Smartphone Battery: लगातार यूज होने से फोन डिस्चार्ज होता है. अगर आपको फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आप कुछ आसान सेटिंग्स को ऑन करके आप अपनी फोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Trending Photos
Smartphone Battery LIfe: आज के समय में स्मार्टफोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डिवाइस बन गया है. यह दिन के ज्यादातर समय लोगों के पास रहता है. छोटे से लेकर बड़े तक हर तरह के कामों के लिए फोन का यूज किया जाता है. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों के लिए फोन की जरूरत होती है. चाहें मूवी देखनी हो, रिचार्ज करना हो, इंटरनेट यूज करना हो या ऑफिस का काम करना हो. लगातार यूज होने से फोन डिस्चार्ज होता है. अगर आपको फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है तो आप कुछ आसान सेटिंग्स को ऑन करके आप अपनी फोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
ये हैं वो सेटिंग्स जो आपको ऑन करनी चाहिए
ऑटो ब्राइटनेस - स्क्रीन की ब्राइटनेस को अपने आप एडजस्ट करने के लिए आप ऑटो ब्राइटनेस को ऑन कर सकते हैं. इससे बैटरी की काफी बचत होती है.
डार्क मोड - अगर आपका फोन डार्क मोड को सपोर्ट करता है तो इसे ऑन कर दें. इससे डिवाइस में बैटरी की खपत कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें - रूम हीटर पर हाथ सेंकना पड़ सकता है भारी, इन बातों का जरूर रखें ध्यान
बैकग्राउंड ऐप बंद कर दें - जिन ऐप्स का आप ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें बैकग्राउंड से बंद कर दें. इससे बैटरी की खपत कम हो सकती है.
लोकेशन - अगर आप लोकेशन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसे बंद कर दें या बैकग्राउंड में चलने वाली लोकेशन, वाई-फाई और ब्लूटूथ सर्विस को ऑफ कर दें.
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - नकली चार्जर से फोन को चार्ज करने से बैटरी खराब हो सकती है. हमेशा फोन के साथ आए चार्जर का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें - नए साल में आ रही नई क्रांति! इंसानों के सारे काम चुटकियों में कर देंगे AI के 'एजेंट'
फोन को ओवरहीट होने से बचाएं - गर्मी से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसलिए फोन को सीधी धूप या गर्म जगह पर न रखें