Rahul Gandhi Birthday: बचपन में ऐसे दिखते थे राहुल गांधी, 6 फोटोज में देखें क्यूटनेस की झलक

Happy Birthday Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 53 साल के हो गए हैं. पॉलिटिकल फैमिली में 19 जून 1970 को जन्में राहुल बचपन से ही अपने पिता राजीव गांधी के अलावा दादी इंदिरा गांधी के बेहद करीब थे. राहुल गांधी के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनके बचपन की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिनमें उनकी क्यूटनेस साफ झलक रही है.

सुमित राय Mon, 19 Jun 2023-11:16 am,
1/6

राजीव गांधी की पहली संतान

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जन्म 19 जून 1970 को दिल्ली में हुआ था. वो राजीव गांधी और सोनिया गांधी की पहली संतान हैं.

2/6

दादी के करीब थे राहुल

पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बचपन से ही अपने पिता राजीव गांधी और अपनी दादी इंदिरा गांधी के बेहद करीब थे.

3/6

14 की उम्र में दादी को खोया

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बचपन से ही अपनी दादी इंदिरा गांधी के बेहद करीब थे, लेकिन सिर्फ 21 साल की उम्र में उन्होंने अपनी दादी को खो दिया. बता दें कि 31 अक्टूबर 1984 को दिल्ली में इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी.

4/6

21 की उम्र में पिता को खोया

दादी की हत्या के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ऊपर उस समय दुखों का पहाड़ टूटा, जब 21 मई 1991 को उनके पिता राजीव गांधी की हत्या हो गई. तब राहुल गांधी सिर्फ 21 साल के थे.

5/6

राहुल गांधी की पढ़ाई

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद दून स्कूल चले गए. इसके बाद 1989 में उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज में एडमिशन लिया, लेकिन सुरक्षा कारणों से आगे की पढ़ाई के लिए यूएस चले गए. सिक्योरिटी कारणों से राहुल को 1991 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी और फ्लोरिडा के रोलिन्स कॉलेज में एडमिशन लिया. उन्होंने साल 1994 में आर्ट्स से ग्रेजुएशन और 1995 में कैम्ब्रिज यूनवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल की डिग्री ली.

6/6

2004 में पॉलिटिक्स में एंट्री

राहुल गांधी ने साल 2004 में राजनीति में एंट्री ली और 2004 के आम चुनावों में अमेठी से जीतकर लोकसभा पहुंचे. बता दें कि अमेठी उनके पिता राजीव गांधी का भी संसदीय क्षेत्र था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link