PM Modi Maharashtra Rally: 10 साल बाद हुए जम्मू-कश्मीर में हुए चुनाव के बाद विधानसभा के पहले सत्र में कभी बारामुला सांसद राशिद इंजीनियर की पार्टी के विधायक और उनके भाई खुर्शीद तो कभी एनसी-कांग्रेस के कुछ नेता राज्य में 370 की बहाली को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. बीते तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 को लेकर संग्राम मचा हुआ है. बात हाथापाई और धक्कामुक्की से आगे निकल गई तो मार्शलों को दखल देना पड़ा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के धूले की अपनी चुनावी रैली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जमकर पलटवार किया. पीएम मोदी ने सत्ताधारी पार्टी एनसी को भी लपेटे में लेते हुए कहा, '370 गुजरे जमाने की बात है, उसे हमने हमेशा के लिए खत्म कर दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

370 जैसा होगा कांग्रेस का हाल: PM Modi


पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए, महाराष्ट्र की जनता से राष्ट्रवाद का जिक्र करते हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीन दिनों से जारी हंगामे की बात कही. अपने भाषण में उन्होंने कहा, 'हमने देश की सबसे बड़ी बीमारी को हमेशा के लिए मिटा दिया. लेकिन जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार नहीं बनी इसलिए कांग्रेस और NC वाले उस 370 को लाने की बात कह रहे हैं जिसे अब दुनिया की कोई ताकत वापस नहीं ला सकती.'    


प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के चुनावी मौसम की अपन पहली रैली में कहा, 'महाराष्ट्र को जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की साजिशों को समझना चाहिए. देश धारा-370 पर इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेगा. जब तक मोदी है, कांग्रेस कश्मीर में कुछ नहीं कर पाएगी. वहां केवल भीम राव अंबेडकर का संविधान चलेगा. कोई भी ताकत 370 को वापस नहीं ला सकती. कांग्रेस यहां पाकिस्तान का एजेंडा आगे न बढ़ाए और कश्मीर के लिए अलगाववादियों की भाषा न बोले. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव का विरोध करने वाले भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया गया.'


ये भी पढ़िए- महाराष्ट्र चुनाव: त्रेतायुग में इस्लाम नहीं था... अमरावती में योगी का 'बजरंग बाण'



पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आज दोनों महाराष्ट्र में महायुति और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां करके महायुति की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. गृह मंत्री शाह ने भी अपनी रैली में कांग्रेस के सहयोगी शरद पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सहयोगी पार्टी कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर में NC की सत्ता में साझेदार है, वो 370 की रट लगा रहे हैं, यहां मैं सबको बता देना चाहता हूं कि अब 370 को कोई भी वापस नहीं लौटा सकता है.