नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज (सोमवार को) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) कार्यक्रम के लाभार्थियों से संवाद किया. कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की सफलता पर पीएम मोदी (PM Modi) ने बात की.


पीएम मोदी ने हिमाचलवासियों को दी शुभकामनाएं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा, 'पूरी टीम ने बहुत काम किया है. बहुत-बहुत शुभकामनाएं. सौ वर्ष की सबसे बड़ी महामारी में हिमाचल चैंपियन बनकर सामने आया है. पूरी एलिजिबल आबादी को पहली डोज लगा दी है और दूसरी डोज भी एक तिहाई आबादी को लग गई है. भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है.'


हिमाचल पर है गर्व- पीएम


उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश ने आज एक प्रधानसेवक के नाते ही नहीं बल्कि एक परिवार के सदस्य के नाते भी मुझे गर्व का अवसर दिया है. मैंने छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए संघर्ष करते हुए हिमाचल को देखा है और आज विकास की गाथा लिख रहे हिमाचल को भी देख रहा हूं. ये सबकुछ देवी-देवताओं के आशीर्वाद से, हिमाचल सरकार की कर्मकुशलता से और हिमाचल के जन-जन की जागरूकता से संभव हो पाया है.


ये भी पढ़ें- तालिबान का पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान, NRF ने दावे को किया खारिज


टीकाकरण अभियान की सफलता पर बोले पीएम


प्रधानमंत्री ने कहा कि जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है. भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता, प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है. मुझे खुशी है कि लाहौल स्पीति जैसे दुर्गम जिले में भी हिमाचल प्रदेश शत प्रतिशत पहली डोज देने में अग्रणी रहा है. ये वो क्षेत्र है जो अटल टनल बनने से पहले, महीनों-महीनों तक देश के बाकी हिस्से से कटा रहता था.


पीएम मोदी ने कहा, 'हिमाचलवासियों ने किसी भी अफवाह को या दुष्प्रचार को टिकने नहीं दिया. हिमाचल इस बात का प्रमाण है कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेज टीकाकरण अभियान को सशक्त कर रहा है. सशक्त होती कनेक्टिविटी का सीधा लाभ पर्यटन को भी मिल रहा है, फल-सब्जी का उत्पादन करने वाले किसान-बागवानों को भी मिल रहा है.


ये भी पढ़ें- हैरतअंगेज! Pilot ने 2 सुरंगों में उड़ाया प्लेन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड; वीडियो वायरल


उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव इंटरनेट पहुंचने से हिमाचल की युवा प्रतिभाएं, वहां की संस्कृति को, पर्यटन की नई संभावनाओं को देश-विदेश तक पहुंचा पा रहे हैं. हाल में देश ने एक और फैसला लिया है, जिसे मैं विशेषतौर पर हिमाचल के लोगों को बताना चाहता हूं.


प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है. अब इसके नियम बहुत आसान बना दिए गए हैं. इससे हिमाचल में हेल्थ से लेकर कृषि जैसे अनेक सेक्टर में नई संभावनाएं बनने वाली हैं. केंद्र सरकार अब बहनों के स्वयं सहायता समूहों के लिए विशेष ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने वाली है. इस माध्यम से हमारी बहनें, देश और दुनिया में अपने उत्पादों को बेच पाएंगी. सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम और टमाटर ऐसे अनेक उत्पादों को हिमाचल की बहनें देश के कोने-कोने में पहुंचा पाएंगी.


LIVE TV