नई दिल्ली: पूरे देश में आज रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार मनाया जा रहा है. देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत तमाम बड़ी हस्तियों ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, 'रक्षा बंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'



देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर संदेश देते हुए उन्होंने लिखा, 'रक्षा बंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्‍वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों‌ से जोड़ता है.आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्‍मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्‍प दोहराएं.'



गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस समय कोरोना से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी.



 



उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की मुखिया मायावती (Mayawati) ने भी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.उन्होंने लिखा, 'देशवासियों को रक्षाबंधन, जो भाई-बहनों का वह खास वार्षिक पर्व है जिसमें भाई की कलाई पर बहन रक्षासूत्र (राखी) बाँधती हैं, की हार्दिक बधाई व ढेर शुभकामनायें. समाज की भलाई इसी में है कि सभी लोग इस पर्व की पवित्र भावना के तहत् शुद्ध मन से जिन्दगी गुजारने का प्रयास करें.'