Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान को बड़ी सौगात दी है. करीब 17 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को शिलान्यास और लोकार्पण शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने किया. ये प्रोजेक्ट्स- रेल, रोड, सौर ऊर्जा, पानी और एलपीजी जैसे विकास कार्यक्रमों से जुड़े हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, 'ये परियोजनाएं राजस्थान के हजारों युवाओं को रोजगार देने वाली हैं. मैं इन प्रोजेक्ट्स के लिए राजस्थान के सभी साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'


'ये देश में आधुनिक सुविधाएं बनाने का अभियान है'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं जब विकसित भारत की बात करता हूं, तो ये केवल शब्द भर नहीं है, ये केवल भाव भर नहीं है. ये हर परिवार का जीवन समृद्ध बनाने का अभियान है, ये गरीबी को जड़ से मिटाने का अभियान है, ये युवाओं के लिए अच्छे रोजगार बनाने का अभियान है, ये देश में आधुनिक सुविधाएं बनाने का अभियान है.


कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के साथ एक बहुत बड़ी समस्या ये है कि वो दूरगामी सोच के साथ सकारात्मक नीतियां नहीं बना सकती. कांग्रेस न भविष्य को भांप सकती है और न ही भविष्य के लिए उसके पास कोई रोड मैप है.'


प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस की इसी सोच के कारण भारत अपनी बिजली व्यवस्था को लेकर बदनाम रहता था. देश में कई-कई घंटों तक अंधेरा हो जाता था. करोड़ों घरों में बिजली कनेक्शन ही नहीं था. हमने सरकार में आने के बाद देश को बिजली की चुनौतियों से निकालने पर ध्यान दिया.'


फोटो साभार: @BJP4India