मुंबई: पीएमसी बैंक घोटाले (PMC Bank Scam) में वर्षा राउत (Varsha Raut) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नोटिस मिलने के मामले में उनके पति और शिवसेना सांसद संजय ने मोदी सरकार पर जवाबी हमला बोला है. मुंबई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि कल से मीडिया पूछ रही है कि ED के नोटिस का क्या हुआ? उनके लिए ED किसी महत्व का विषय नहीं है. 


'भड़ास निकालने के लिए हो रही है कार्रवाई'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजय राउत ने कहा,'CBI,ED और आयकर विभाग की कार्रवाई हो तो पहले लगता था कि कुछ गम्भीर मामला होगा, तभी ये कार्रवाई हो रही होगी. लेकिन पिछले कुछ समय से जैसे ये कारवाई कर रही है, उससे समझ में आ रहा है कि अपनी भड़ास निकालने के लिए एक राजनीतिक दल ये कर रहा है.


'महिलाओं पर हमला करना नामर्दगी है'


संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा,'शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, एकनाथ खडसे को नोटिस गया है. मेरे नाम का कल से उल्लेख है. प्रताप सरनाईक यहां बैठे है. ये फ्रस्ट्रेशन है. राजनीति में आमने सामने लड़ना होता है. नेताओं के परिवार पर, महिलाओं पर हमला करना नामर्दगी है. इस मामले में मेरी सीएम से बात हुई है और हमने ये तय किया है कि शिवसेना अपने तरीके से जवाब देगी. हम किसी से डरते नहीं हैं.'


'अभी ED दफ्तर जाने का फैसला नहीं किया'


बीजेपी पर निशाना साधते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा,'मेरे पास एक साल से BJP के लोग आ रहे है. वे बोल रहे हैं कि हम ये सरकार एक साल में  गिराने वाले है, बस आप बीच में न आइये. आखिर कोई इनकी धमकियों के आगे कैसे झुक सकता है. हम इन्हें अपने तरीके से जवाब देंगे.'


ये भी पढ़ें- PMC बैंक घोटाले के आरोपियों की पेशी आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


PMC Bank Scam की जांच कर रही है ED


बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की पत्नी वर्षा राउत (Varsha Raut) को नोटिस भेजा है. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है. इस नोटिस में वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. सूत्रों के मुताबिक, संजय राउत के नजदीकी प्रवीण राउत को कुछ दिन पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. प्रवीण राउत के अकाउंट से कुछ ट्रांजेक्शन वर्षा राउत के अकाउंट में होने का पता चला है. अब ED इस संबंध में जांच आगे बढ़ाना चाह रही है. 


LIVE TV