Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग में सभी देशों का स्टैंड धीरे-धीरे सामने आ रहा है. इसी बीच पड़ोसी रूस के पड़ोसी देश पोलैंड ने यूक्रेन (Ukraine) को शांतिपूर्ण देश बताते हुए उसकी आर्थिक मदद करने बात कही है.


पोलैंड के राजदूत की Zee News से बातचीत 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुद्दे पर भारत में तैनात पोलैंड (Poland) के राजदूत ऐडम बुराकोस्की (Adam Burakowski) ने Zee News के खास बातचीत की. पोलैंड के राजदूत ने कहा, 'रूस अग्रेसिव देश है यूक्रेन शांतिप्रिय देश है. हम रूस के हमले की निंदा करते हैं. हम यूक्रेन को मदद दे रहे.'


'बच्चों-महिलाओं को मार रही रूसी सेना'


Adam Burakowski ने कहा, 'रूसी सेना यूक्रेन (Russia Ukraine War) में बच्चों और महिलाओं को मार रही है. वह सामने दिख रहे सब लोगों को मार रही है. पोलैंड यूक्रेन का दोस्त है और उनको हम मदद दे रहे हैं.'


राजदूत ने कहा, 'हम यूक्रेन (Ukraine) के लोगों को भी मानवीय आधार पर शरण देने को तैयार हैं क्योंकि पूरे यूरोप के लोग यूक्रेन के साथ हैं. रूस ने जिस तरह यूक्रेन के खिलाफ तबाही मचाई है, उससे पूरी दुनिया में गुस्सा है.'


'रूस के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी'


ऐडम बुराकोस्की ने कहा, 'रूस (Russia) पर जो पाबंदियां लगाई जा रही हैं, वे वहां की सरकार के खिलाफ हैं. इसका वहां की जनता से लेना-देना नहीं है. अभी EU की ओर से भी रूस के खिलाफ सख्त पाबंदियां लगाने की तैयारी हो रही है.'



ये भी पढ़ें- Baba Venga Prediction: पुतिन करेंगे पूरी दुनिया पर राज, बाबा वेंगा ने रूस को लेकर की थी ये भविष्यवाणी!


'भारतीयों को निकालने में कर रहे मदद'


पोलैंड (Poland) के राजदूत ने कहा कि उनका देश यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से निकालने में भारत सरकार की मदद कर रहा है. इसके साथ ही रूस के हमले के बाद यूक्रेन से जान बचाकर भाग रहे वहां के नागरिकों को भी शरण दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रूस (Russia) का यह युद्ध मानवता के खिलाफ है और उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. 


LIVE TV